गैंगरेप पीड़िता से बातें करते हुए मचला इंस्पेक्टर का दिल, इंस्पेक्टर सस्पेंड

Faizan Khan
2 Min Read

संभल। अपनी पीड़ा बता रही गैंगरेप पीड़िता से बात करते समय इंस्पेक्टर का दिल मचल गया और क्राईम इंस्पेक्टर रेप पीड़िता के साथ फोन पर अश्लील बातें करने लगा। पीड़िता के भाई ने इंस्पेक्टर द्वारा फोन पर की गई इन अश्लील बातों को रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के साथ वह अश्लील ऑडियो देखकर कार्यवाही की मांग उठाई। पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दिलफेंक इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है।

दरअसल संभल जनपद के गुन्नौर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली किशोरी के साथ 4 महीने पहले सामूहिक दुष्कर्म की वारदात अंजाम दी गई थी। आरोप है कि इस मामले की छानबीन कर रहे थाने के क्राइम इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने किशोरी के पास कई बार फोन किया और उससे मेडिकल के संबंध में बातें समय अश्लीलता करनी शुरू कर दी।

See also  देश की राजधानी दिल्ली में अधिवक्ता बनी नीलम चौधरी

पीड़िता के भाई ने इंस्पेक्टर की इन दिलफेंक बातों को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुणावत को शिकायती पत्र के साथ रिकॉर्ड की गई ऑडियो देकर कार्यवाही की मांग उठाई।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह ने गैंगरेप पीड़िता के भाई की शिकायत पर क्राईम इंस्पेक्टर अशोक कुमार को निलंबित कर दिया है और दिलफंेक क्राइम इंस्पेक्टर की काली करतूत की जांच अपर पुलिस अधीक्षक श्री चंद्र को सौंपी है।

See also  आगरा नगर निगम का पॉलीथिन के विरुद्ध चलाया अभियान, खेरिया मोड़ पर सख्त कार्रवाई, किए चलाना
Share This Article
Follow:
फैजान खान- संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार । "मैं पिछले 5 वर्षों से राजनीति और समाजिक मुद्दों पर रिपोर्टिंग कर रहा हूं। इस दौरान, मैंने कई सामाजिक मुद्दों,ओर समस्याओं पर लेख लिखे हैं और लिखता आ रहा हु।
Leave a comment