ये होटल है या सेक्स रैकेट का अड्डा: भंडाफोड़, ग्राहक बनकर पहुंची पुलिस, आपत्तिजनक हालत में मिले 44 लोग, 15 लड़कियां भी शामिल

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

Sex racket busted in hotel : हरियाणा के रेस्टोरेंट में छापेमारी कर पुलिस ने जिस्मफरोशी के धंधे का भंडाफोड़ किया है। फरीदाबाद स्थित नीलम बाटा रोड के द अर्बन होटल एंड रेस्टोरेंट में पुलिस ने दबिश देकर 44 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें 15 लड़कियां शामिल हैं। होटल में बड़ी संख्या में शराब की बोतलें भी मिली है। बताया जा रहा कि सभी अनैतिक कार्य में लिप्त थे।

पुलिस-आयुक्त ओपी सिंह के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए कोतवाली थाना प्रभारी अर्जुन ने दो पुलिसकर्मियों को नकली ग्राहक बनाकर होटल में भेजा और लड़के-लड़कियां को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस-ने बताया कि आरोपियों में पवन, राम, अर्जुन, दुष्यंत, धनंजय, विकास, अंजनी, कपिल, मनोज, अंचित, राजीव, नवीन, लक्की, अनिल, राकेश, कमल, सुनील, रोहित, पुनीत, अरुण, शिवम राजेश और ईश शामिल हैं। आरोपियों-में रोहित परलव और अन्य सभी फरीदाबाद के निवासी है। पुलिस-ने बताया कि पकड़ी गई सभी लड़कियां दिल्ली की है।

See also  आगरा में डांडिया उत्सव ने बांधा रंग, करवाचौथ क्वीन का चुनाव भी हुआ

वहीं हरियाणा के हिसार जिले के आदमपुर में भी सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। बाइपास रोड स्थित चैतन्य होटल में बुधवार शाम को आदमपुर पुलिस ने डीएसपी कप्तान सिंह के नेतृत्व में छापा मारा। इस दौरान 2 जोड़ों को संदिग्ध हालत में काबू किया गया। आदमपुर पुलिस ने होटल संचालक व उसकी साथी महिला को भी गिरफ्तार किया है।

See also  10 रुपये का खौफनाक खेल: नशे में धुत युवक ने चाट वाले पर फेंका तेजाब, फरार
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *