झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: झांसी के मऊरानीपुर में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया जब बस स्टैंड से एक स्कॉर्पियो चोरी होने की खबर आग की तरह फैल गई। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई और आनन-फानन में जांच-पड़ताल शुरू कर दी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद स्कॉर्पियो चोरी की सूचना फर्जी निकली। परेशान पुलिस ने सूचना देने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया।
क्या था मामला?
जानकारी के अनुसार, मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के बस स्टैंड पर ग्राम इटायल निवासी संजय अपने कुछ साथियों के साथ स्कॉर्पियो (UP 93 CC 6604) से पहुंचे थे। उन्होंने अपनी गाड़ी बस स्टैंड पर खड़ी की और मोबाइल की दुकान पर चले गए। जब वे वापस आए तो उनकी काले रंग की स्कॉर्पियो गायब थी। संजय यह देखकर दंग रह गए और उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उनकी स्कॉर्पियो अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।
पुलिस की दौड़भाग
स्कॉर्पियो चोरी की सूचना मिलते ही मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने तुरंत जगह-जगह नाकाबंदी और चेकिंग शुरू कर दी। जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई और हर तरफ वाहन की तलाश होने लगी। पुलिस करीब डेढ़ घंटे तक स्कॉर्पियो का पता लगाने के लिए चकरघिन्नी बनी रही।
जब सामने आई सच्चाई
डेढ़ घंटे की सघन जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि चोरी हुई स्कॉर्पियो चिरगांव पहुंच गई है। बाद में यह खुलासा हुआ कि गाड़ी ले जाने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद कार मालिक ही था। खुन्याई पुलिस ने इसके बाद गलत सूचना देने वाले लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें कोतवाली ले जाया गया। इस पूरी घटना से पुलिस को डेढ़ घंटे तक बेवजह परेशान होना पड़ा।