चिकित्सक से रंगदारी और मारपीट के अभियुक्त को किरावली पुलिस ने दबोचा

Jagannath Prasad
1 Min Read

भोज कुमार, अग्र भारत संवाददाता
किरावली। कस्बा किरावली के अंतर्गत मोहल्ला पैंठ गली में क्लीनिक चलाने वाले चिकित्सक के साथ रंगदारी और मारपीट के दबंग अभियुक्त को थाना किरावली पुलिस ने गुरुवार को दबोच लिया।
बताया जाता है कि बीते 16 मई को, चिकित्सक डॉ आरपी सिंह परमार के क्लीनिक पर आकर दबंग सत्यपाल सिंह पुत्र क्षेत्रपाल सिंह ने क्लीनिक चलाने के ऐवज में रंगदारी मांगी थी। चिकित्सक द्वारा रंगदारी देने से इंकार करने पर सत्यपाल सिंह ने जमकर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में चिकित्सक द्वारा तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया था। अभियोग पंजीकृत होने के बाद चिकित्सक पर लगातार समझौते के लिए दवाब बनाया जा रहा था। उधर थाना पुलिस ने अपनी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर सत्यपाल सिंह को सब्जी मंडी स्थल से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी किरावली ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

See also  UP Big News: मेरठ को बम से उड़ाकर किसी बड़े धमाके की प्लानिंग, एक्टिव निकला हैंडग्रेनेड
See also  क्या आम लोग हो पाएंगे पुलिस भय मुक्त.? आगरा पुलिस कमिश्नरेट के इन अभियानों से बदलेगी आम लोगों में पुलिस की तस्वीर
Share This Article
Leave a comment