किरावली। थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में दबंग युवक ने घर में घुसकर विवाहिता को बदनीयती से दबोच लिया। विरोध करने पर मारपीट का आरोप लगाते हुए विवाहिता ने तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
बताया जाता कि थाना क्षेत्र के गांव में बीते सोमवार को विवाहित अकेली घर पर थी। इसी का मौका पाकर गांव के ही विष्णु ने घर में घुसकर विवाहिता को दबोच लिया। शोर होने पर आरोपी के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पीड़िता के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी। पीड़िता ने आरोपी के भाई सहित अन्य के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने अभियोग पंजीकृत मामले की जांच शुरू कर दी है।