मोबाइल की कॉल डिटेल से खुल सकते हैं बड़े राज,गर्भपात की आरोपित महिला का वर्षों से चल रहा था गोरखधंधा

Jagannath Prasad
4 Min Read

किरावली। कस्बा अछनेरा के गुलाब नगर में बीते दिनों, कोख में पल रहे बच्चों की हत्या रूपी जघन्य कृत्य, अवैध गर्भपात के गोरखधंधे के अड्डे पर छापेमारी हुई थी। जिस घर में छापेमारी हुई थी, उस घर के दो फ्लोर में पूरा गोरखधंधा संचालित हो रहा था। मौके पर दो महिलाएं पकड़ी गईं, जिसमें एक मुख्य महिला सन्नो को पकड़ने के बाद उसी रात्रि मुचलके पर छोड़ दिया गया, जबकि दूसरी महिला बॉबी को संदेह का लाभ देते हुए छोड़ दिया गया। सन्नो के घर से भारी मात्रा में गर्भपात के उपकरण, दवाइयां और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट बरामद हुई थीं।

सूत्रों के अनुसार, सन्नो के साथ पकड़ी गई दूसरी महिला को छोड़ने के ऐवज में एक बड़े खेल की सौदेबाजी हुई है। थाने पर ही मंडराने वाले एक कथित छुटभैया ने इस सौदेबाजी में थाने के ही अपने एक खासमखास के जरिए अहम भूमिका निभाई। उक्त छुटभैया पूर्व में काफी सुर्खियों में रह चुका है। गर्भपात के गोरखधंधे का भंडाफोड़ हुआ तो प्रकरण को दबाने के लिए उसने ऐड़ी चोटी का जोर लगा लिया, तब तक प्रकरण मीडिया की सुर्खियां बन चुका था। इस मामले में आरोपित महिला सन्नो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है। सन्नो का नाम विगत में भी काफी चर्चाओं में रह चुका है। विगत में उसकी एक कथित ऑडियो उसी महिला के साथ वायरल हुई थी, जिसको थाने से छोड़ा गया था। उस वायरल ऑडियो में गर्भपात की गंभीर बातें हो रही थीं। क्षेत्र के ही कुछ चिकित्सकों के खिलाफ सन्नो द्वारा बेहद ही अभद्र भाषा का प्रयोग हो रहा था।

See also  गांवों में लगे भाजपा विरोधी बैनर, बैनर में लिखा, पूर्ण बहिष्कार से लेकर कमल का फूल-हमारी भूल

मोबाइल की कॉल डिटेल से खुलेंगे बड़े राज

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिला से उसका मोबाइल जब्त किया गया है और उसकी कॉल सूची में अनेकों ऐसे नंबर थे, जो कि थाने से लेकर आसपास दिन में और देर रात्रि तक मंडराते रहते हैं। पुलिस द्वारा सन्नो के मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाने पर एक बहुत बड़े नेटवर्क का राज खुल सकता है। सन्नो के साथ इस पूरे खेल में कौन-कौन शामिल थे, उसे गर्भपात की दवाइयां कहां से प्राप्त हो रही थीं। उसके पास गर्भपात हेतु महिलाओं को कौन लेकर आता था। यह सभी सवाल अभी तक अनुत्तरित हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गुलाब नगर के इसी घर में विगत डेढ़ वर्ष से गर्भपात का काला कारनामा संचालित हो रहा था। सन्नो की दबंगई के आगे कोई मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं होता था। उसके घर के बाहर दिन भर गाड़ियों का आवागमन बना रहता था।

See also  ताज महोत्सव के अन्तर्गत हुआ 7 वीं दा आगरा ताज बाइक रैली का रोमांचक मुकाबला

“स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज एवं बरामद सामान की सूची के साथ प्रत्येक पहलू पर कार्य किया जा रहा है। पूर्व में चर्चा में रही एक वायरल ऑडियो को भी जांच में शामिल किया जाएगा। गिरफ्तार महिला को किसका संरक्षण प्राप्त था, इस खेल में उसके साथ और कौन शामिल थे, मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई जाएगी और सभी एंगल पर जांच की जाएगी।”

विनोद मिश्रा, थाना प्रभारी, अछनेरा

See also  आवास विकास परिषद ने फिर की कई अवैध बिल्डिंग सील, कई अन्य को नोटिस देकर दी गई चेतावनी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.