चीन में बैठे सरगना के इशारे पर मोहसिन करता था उगाही

Dharmender Singh Malik
1 Min Read

नई दिल्ली। चीनी लोन एप के जरिए ठगी करने वाले कॉल सेंटर का संचालक मोहसिन खान चीन में बैठे सरगना के इशारे पर लोगों को ब्लैकमेल कर उगाही करता था। चीनी सरगना मोहसिन को लोन लेने वालों का डाटा देता था फिर मोहसिन कॉल सेंटर के टीम लीडर अमित को डाटा देकर बताता था कि कितने लोगों से लोन की रिकवरी करवानी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मोहसिन की गिरफ्तारी के बाद यह पता लगेगा कि वह कितने चीनी नागरिकों के संपर्क है।

शुरुआती जांच में पता चला है कि मोहसिन के कॉल सेंटर से देशभर में हजारों लोगों से उगाही की गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपितों के कई बैंक खाते मिले हैं। जिनमें सामान्य बैंक खातों के अलावा चालू खाते भी हैं। औसत एक खाते में ठगी और वसूली के लाखों रुपये जमा हुए हैं।

See also  मथुरा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख के स्क्रैप के साथ छह बदमाश गिरफ्तार, चार घायल

आरोपितों के पास रिमोट एक्सेस एप के माध्यम से सभी डाटा का नियंत्रण था। छापेमारी के दौरान पुलिस को शक था कि मोहसिन डाटा को नष्ट न करदे लेकिन एसआई हंसुल गुप्ता ने तकनीक आधारित समाधानों का इस्तेमाल कर पूरे लाइव डेटा को डाउनलोड कर लिया है। फिलहाल डाटा का विश्लेषण किया जा रहा है।

See also  पुलिस पर किया था जानलेवा हमला, जबाबी कार्रवाई में बदमाश को लगी गोली, आरोपी की जमानत स्वीकृत
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment