दीपक शर्मा
मथुरा। शनिवार को भगत सिंह पुत्र गजाधर सिंह निवासी श्री जी गार्डन गोवर्धन रोड थाना हाईवे चैकी सतोहा ने थाना हाईवे पर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें नौ फरवरी को रात्रि करीब 12 बजे वादी भगत सिंह की शादी शुदा पुत्री, पुत्रवधू ब बच्चे कार से घर श्री जी गार्डन गोवर्धन रोड आए।
जैसे ही ये लोग गाडी से उतरे तो भूल वश पुत्री अंशू के हाथ में लगा पर्स जिसमें एक बड़ा हार तथा एक छोटा हार व एक मंगलसूत्र सोने के जिनका वजन करीब 12 तोला है घर के सामने रोड पर गिर गया और सभी लोग घर चले आये।
घर में आने पर सोने के आभूषण रखे पर्स के गुम होने का एहसास हुआ। घर व परिवार वालों ने घर के बाहर जाकर पर्स को देखा तो नहीं मिला। आस पास काफी तलाश करने पर भी पर्स नहीं मिला। इस सूचना पर थाना हाईवे पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना हाईवे पर पर्स की गुमशुदगी दर्ज की गयी। पुलिस टीम ने 40 से 50 जगह सीसीटीवी कैमरे देखने जिसमें पता चला कि एक आॅटो चालक पर्स को ले गया है।
प्रभारी निरीक्षक थाना हाईवे छोटेलाल ने बताया कि आभूषणों की कीमत करीब 12 लाख रूपये है। आभूषणों वाला पर्स परिवार को सौंप दिया गया है।