गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम को मुंबई पुलिस ने दिया फिर झटका, एक और साथी विदेश से गिरफ्तार

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मुंबई। मुंबई पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम को एक और बड़ा झटका दिया है। खबर है कि दाऊद के रिश्तेदार नजीर मोहम्मद फकी को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. नजीर मोहम्मद 1992 में मुंबई के जेजे अस्पताल में हुई गोलीबारी का मुख्य आरोपी था। सोमवार को जांच एजेंसियों ने उसे विदेश से गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही उसे भारत लाया जाएगा।

दिलचस्प बात यह है कि नजीर मोहम्मद पिछले तीन दशकों से मुंबई पुलिस से बच रहा था। उसकी कोई तस्वीर उपलब्ध न होने के बावजूद जांच एजेंसियों ने जानकारी के आधार पर नजीर की तलाश की और उसे गिरफ्तार कर लिया।

See also  परिक्रमा करते वक्त महिलाओं से लूट की कोशिश, विरोध पर ई-रिक्शा चालक को मारी गोली

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दाऊद इब्राहिम ने अपनी बहन हसीना पारकर के पति इस्माइल पारकर की हत्या का बदला लेने के लिए नजीर का इस्तेमाल किया था। मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि नजीर मोहम्मद विदेश में छिपा हुआ है।

जानकारी मिलने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने की अर्जी दी। इसके बाद फकी के नाम पर रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। उसे सोमवार को विदेश से गिरफ्तार किया गया है. सूत्रों ने बताया कि फकी को भारत लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

See also  डेढ़ दर्जन से ज्यादा IAS और IPS के खिलाफ ED की जांच शुरू, 3 बड़े घोटालो की पड़ताल एक साथ,1 जेल में 3 आउटर, 4 की घेराबंदी, बाकी वेटिंग लिस्ट में
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment