- मादक पदार्थों की तस्करी में 2018 से जुडा रहा है डंका
- डंका पर दर्ज संगीन धाराओं में दर्ज हैं संगीन धाराओं में 14 आपराधिक मामले
मथुरा। पुलिस ने बलदेव क्षेत्र के गांव भरतिया के जंगल से मुठभेड़ के बाद गैंगस्टर योगेश उर्फ डंका को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं। डंका मादक पदार्थों की तस्करी से कई साल से जुडा रहा है।
गैंगस्टर गैंग लीडर गजेन्द्र जाट पुत्र दिगम्बर सिंह निवासी भरतिया थाना बलदेव गैंग का शातिर सदस्य है। योगेश उर्फ डंका गांजा तस्करी व अन्य अवैध नशीले पदार्थो की तस्करी व कारोबार करने वाले अभियुक्त गजेन्द्र जाट का सहयोग करता है। डंका वर्ष 2018 में नशीले पदार्थों को कब्जे में रखने के संदर्भ में थाना सादाबाद जिला हाथरस से जेल गया था।
आठ जनवरी को योगेश अपने ट्यूबवैल पर ठहरा हुआ था। पुलिस ने घेराबंद कर डंका को दबोचने का प्रयास किया। योगेश ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। वह अंधेरे का लाभ उठाकर भाग पता इससे पहले ही पुलिस ने दबोच लिया। इसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और एक कारतूस बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक थाना बल्देव संजय कुमार त्यागी ने बताया कि हाथरस और मथुरा जनपद के थानों में 14 आपराधिक मामले दर्ज हुए हैं।