आगरा (फतेहपुर सीकरी) । शुक्रवार रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम जैनपुरा में अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर जेसीबी और पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को जप्त किया। पुलिस पहुंचने की भनक लगते ही खनन में लिप्त लोग मौके से भाग निकले।
प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया के निर्देशन में थाना पुलिस ने ग्राम जैनपुरा में मिट्टी खनन की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर खनन में लगे लोग मौके से भाग निकले। पुलिस ने मौके से चार खाली ट्रैक्टर ट्राली, एक मिट्टी से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली और जेसीबी को बरामद कर जप्त किया।
पुलिस ने उक्त संबंध में उप जिलाधिकारी एवं खनन विभाग को रिपोर्ट भेजी है। पुलिस ने बताया कि खनन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया।
पुलिस के इस कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।