गुड़गांव से लौट रही महिला के साथ दक्षिणी बाईपास पर हुई घटना
मनीष अग्रवाल
आगरा (किरावली)। थाना अछनेरा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिणी बाईपास आमजन के लिए महफूज साबित नहीं हो पा रहा है। आये दिन यहां पर आपराधिक घटनाएं हो जाती हैं, पुलिस लकीर पीटती रह जाती है।
बताया जाता है कि बीते 9 फरवरी को गायत्री पत्नी सोनू, निवासी नगला कारे मलपुरा, गुड़गांव से वापिस लौट रही थी। रैपुरा जाट गांव पर उतरकर वह अपने देवर के आने का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान वह अपने पति से फोन पर बात करने लगी। मौके पर बाइक सवार अनजान व्यक्ति ने आकर उसके हाथ से फोन लेकर उसके पति से बातें शुरू कर दी। उसने इस व्यक्ति के हाथ से फोन छुड़ा लिया।
इसके बाद गायत्री को झांसे में लेकर उसका बैग अपनी बाइक पर बांधकर जबरन बाइक पर बिठा लिया। रायभा पुल पर आकर उस व्यक्ति द्वारा गायत्री को बाइक से उतारकर अपने भाई से मिलकर तुरंत वापिस आने की बोलकर चला गया। काफी देर इंतजार के बावजूद वह नहीं लौटा। गायत्री बहदवास होने लगी, पति को फोन पर सारा घटनाक्रम बताया। थाना पुलिस को घटनाक्रम से अवगत कराया गया।
गायत्री के अनुसार उसके बैग में दो सोने की चेन, अंगूठी और दो मंगलसूत्र समेत अन्य आवश्यक सामान था। पीड़िता ने थाने ओर तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया है। उल्लेखनीय है कि विगत में भी दक्षिणी बाईपास पर लूट, छिनैती की घटनाएं हो चुकी हैं। पुलिस की सख्ती के बाद कुछ समय तक घटनाओं पर अंकुश रहता है, इसके बाद फिर से वही हालात शुरू हो जाते हैं।
ये भी पढें … Agra News: डेढ वर्षीय बालिका की पानी के टैंक में गिरने से मौत
ये भी पढें … वाह ! रुनकता पुलिस, खुलेआम घूम रहे सैन्यकर्मी के हमलावार, दहशत में परिवार
ये भी पढें … बीजेपी नेता के फेसबुक स्टेटस पर अश्लील फोटो, मचा हड़कंप
ये भी पढें … आगरा : लोधी समाज के लोगों पर फ़र्जी हत्या का मामला दर्ज होने से लोधी समाज में आक्रोश, हुए लामबंध
ये भी पढें … आगरा : मातृ-पितृ पूजन दिवस में शामिल होंगे 108 स्कूलों के बच्चे