वाट्सऐप के जरिए महिला के जाल में फंसा आईटीबीपी का रिटायर्ड कमांडेंट

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मथुरा । दिल्ली के क्राइम ब्रांच की इंटरस्टेट सेल की टीम ने एक ऐसे सेक्सटॉर्शन रैकेट का खुलासा किया है जिसके सदस्यों ने आईटीबीपी के एक रिटायर्ड ऑफिसर को उनकी आपत्तिजनक वीडियो को वायरल करने की धमकी दे कर उनसे कुल एक करोड़ 80 लाख रुपये की उगाही कर डाली। इस मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस ने यूपी और राजस्थान में छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनकी पहचान जरीफ नीरज और अजित सिंह के रूप में हुई है। ये राजस्थान के भरतपुर और यूपी के मथुरा के रहने वाले हैं।

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच आईएससी की टीम को साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की पुलिस को आईटीबीपी के एक रिटायर्ड कमांडेंट की ओर से शिकायत दिए जाने की जानकारी मिली थी। इसमें उन्होंने बताया था कि वो वाट्सऐप के माध्यम से एक महिला के संपर्क के आए थे जिसने उन्हें उनकी आपत्तिजनक वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी थी।

See also  Agra Crime News: युवक की हत्या कर सरसों के खेत में फेंका शव, शिनाख्त में जुटी पुलिस

उन्होंने बताया कि उनके पास एक शख्स की कॉल भी आई जिसने खुद को क्राइम ब्रांच दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर राम कुमार मल्होत्रा बताया था उसने उनकी वीडियो को सोशल मीडिया पर उनकी आपत्तिजनक वीडियो को ब्लॉक करावने के नाम और पैसे ऐंठ लिए। फिर बाद में उस सेक्सटॉर्शन गैंग के सदस्यों की ओर से उन्हें यह बताया गया कि उस लड़की ने सुसाइड कर लिया है जिस वजह से मामला जटिल हो गया है और अब उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।

पीड़ित के मुताबिक इसके बाद उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स का वरिष्ठ पुलिस अधिकारी बता कर उन्हें झांसा दिया कि इस केस को बंद कर दिया जाएगा। इस दौरान विभिन्न मौकों पर उनसे कुल एक करोड़ 80 लाख रुपये की उगाही की गई। फिर भी उनके पैसों की डिमांड बंद नहीं हुई इस पर उन्होंने इसकी शिकायत वसंत कुंज साउथ थाने में की।

See also  Agra News: आखिरकार अवैध खनन पर पुलिस प्रशासन का चला डंडा

See also  ताज महोत्सव 2023 को लेकर बैठक संपन्न-जिलाधिकारी ने दिए अधीनस्थों को निर्देश
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.