जौनपुर। पुलिस अधीक्षक ने कई थानेदारों में फेरबदल करते हुए इन्हें यहां से वहां भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बुधवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए जनपद के कई थानेदारों में भारी फेरबदल किया है। इस विभागीय फेरबदल से अब पुलिस अफसरों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक जफराबाद के थाना अध्यक्ष के. के. चौबे को अब लाइन बाजार का थानेदार बनाया गया है। यहां के मौजूदा थानेदार संजय शर्मा को मुंगरा बादशाहपुर का प्रभारी बनाया गया है। केराकत थाना प्रभारी आशेषनाथ का तबादला करते हुए अब उन्हें बदलापुर थाने की कमान सौंपी गई है। मछली शहर थाने के कोतवाल सुरेंद्रनाथ सिंह यहां से हटाकर अब जफराबाद के नए थाना अध्यक्ष बनाए गए हैं।
गौरा बादशाहपुर के मौजूदा प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार मिश्रा को ट्रांसफर करते हुए एसपी द्वारा मानीटरिंग सेल में भेजा गया है। मुंगरा बादशाहपुर के थानेदार चंदन राय को ट्रांसफर करके गौरा बादशाहपुर का थाना अध्यक्ष बनाकर भेजा गया है। बदलापुर के प्रभारी रहे संतोष पाठक को अब बरसठी थाने की कमान सौंपी गई है। पुलिस लाइन में तैनात चल रहे विवेक तिवारी को अब स्वाॅट टीम में जगह दी गई है।