गाजियाबाद। आटो गैंग ने साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में 29 जनवरी की रात करीब 12:30 और विजय नगर कोतवाली क्षेत्र में ढाई बजे लूट की। दोनों कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। पुलिस की जांच में दोनों घटनाओं के तार जुड़ रहे हैं।
सामने आ रहा है कि एक ही गिरोह ने दोनों जगहों पर वारदात को अंजाम दिया है। बावजूद इसके शनिवार को जिले की सड़कों पर बिना यूनिक नंबर के आटो बेरोक-टोक दौड़ते देखे गए। ऐसे में लोगों को भी आटो में सवारी करते समय सावधानी बरतने की जरूरत है।
Agra News: अपराधी अब पहचान छिपाकर देश के किसी भी कोने में नहीं छिप सकेगा
भोवापुुर के नागेंद्र गुप्त 29 जनवरी की रात करीब 12:30 बजे मोहन नगर चौराहा से कौशांबी के लिए आटो में सवार हुए। उसमें पहले से दो बदमाश सवारी बनकर बैठे थे। चालक ने वसुंधरा फ्लाईओवर के पास आटो रोक दिया। तीनों ने मिलकर नागेंद्र की पिटाई की। उन्हें हाथ में ब्लेड से वार करके लूटपाट की। उन्हें फिर से आटो में बैठाया। वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास चलते आटो से नीचे फेंककर फरार हो गए।
Firozabad Crime: नाले में पड़ा मिला युवक का शव, तीन जनवरी से था लापता