एटा (प्रदीप यादव) उत्तर प्रदेश । साइबर ठग हर रोज नए तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं। हाल ही में जनपद एटा के अलीगंज निवासी महिला उद्यमी राधा वर्मा को साइबर ठगों ने 50,000 रुपए की ठगी का शिकार बना लिया।
जानकारी के अनुसार, महिला उद्यमी राधा वर्मा को एक फोन कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि फोन कर कहा आपके पिता ने 5000 रूपये भेजे हैं आप अपना खाता संख्या बता दें ताकि आपके खाते में पैसे डलवाए जा सके।। महिला उद्यमी ने अपना खाता संख्या बता दिया।
साइबर ठगों ने 55000 रुपए का कूट रचित संदेश भेजकर उद्यमी को गुमराह कर दिया। पुनः फोन कर जानकारी दी गई कि आपके खाते में गलती से 55,000 रुपए हस्तांतरित हो गए हैं जिन्हें वह वापस करें।
साइबर ठगी की साजिश से अनजान महिला उद्यमी उनके षड्यंत्र में फंस गई और 50,000 रुपए उनके खाते में वापस कर दिए। जब उसने अपने पिता से फोन पर लेनदेन की जानकारी की तो उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो चुकी है।
महिला उद्यमी ने अपने साथ हुई साइबर ठगी की शिकायत साइबर थाना एटा में दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले में संज्ञान लेकर साइबर ठगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है।