दबंगई के आगे पुलिस का इकबाल कमजोर
फतेहपुर सीकरी पुलिस दबंगों पर मेहरबान, थाने के पास ही ग्राहक सेवा केंद्र में तोड़फोड़
आगरा। जनपद में पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद पुलिस आयुक्त रविंद्र जे. गॉड बेहतर पुलिसिंग और अनुशासन के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन फतेहपुर सीकरी पुलिस की कार्यप्रणाली में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा। इसका ताजा उदाहरण शनिवार को देखने को मिला, जब थाने के बराबर स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र पर दबंगों ने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस मूकदर्शक बनी रही।आरोप है कि दबंग ग्राहक सेवा केंद्र से पैसे निकालने पहुंचे थे। केंद्र संचालक द्वारा किसी कारण मना करने पर दबंग नाराज हो गए और बर्बरता पर उतर आए।
शनिवार शाम सोशल मीडिया पर 2 मिनट 29 सेकंड का एक सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ, जिसमें साफ दिखा कि दबंग एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में घुसते ही संचालक के साथ मारपीट कर रहे हैं। दबंग प्रिंटर मशीन उठाकर फेंक देते हैं और पीछे से एक महिला जब उन्हें रोकने का प्रयास करती है, तो उसे भी धक्का दे दिया जाता है। दबंगों ने हाथों में डंडे लेकर संचालक पर फिर हमला किया और कंप्यूटर को भी तोड़ दिया।
यह घटना थाना परिसर के पास घटित हुई, बावजूद इसके पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, लेकिन 20 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी दबंगों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित को देर शाम चिकित्सकीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया।इस घटना से स्पष्ट है कि फतेहपुर सीकरी पुलिस दबंगों के सामने बेबस नजर आ रही है। क्षेत्र के व्यापारियों में इस घटना को लेकर भारी रोष है।वायरल वीडियो में तोड़ फोड़ करने वाले एक आरोपी की पहचान पीलू पुत्र अर्जुन सिंह निवासी जोताना थाना फतेहपुर सीकरी में हो रही है, पुलिस ने पहचान होने के बाबजूद अनजान बनी हुई,
तीन दिन पूर्व बड़ी चोरी की घटना:बताया जा रहा है कि इसी थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व एक बड़ी चोरी की घटना हुई थी। जिसकी थाने पर तहरीर भी दी गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस अवैध गतिविधियों और दबंगों को संरक्षण दे रही है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। पुलिस द्वारा चोरी जैसी घटनाओं पर भी गंभीरता नहीं बरती जा रही है।