आगरा। देखा जा रहा है कि आगरा में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है वहीं प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिस क्षेत्र में कोरोनावायरस के संक्रमित मरीज मिले हैं। उन क्षेत्रों को हॉटस्पॉट कर सील कर दिया गया है। इसी बीच रविवार को जगदीश पुरा निवासी कोरोना संदिग्ध मरीज की मौत हो गई।
पुलिस प्रशासन सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के मरीज और ना बढ़े लेकिन इसके बाद भी रोजाना कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। रविवार को जगदीशपुरा क्षेत्र के रहने वाले एक संदिग्ध कोरोनावायरस मरीज को एसएन में भर्ती कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उसकी जांच आना बाकी है जांच के बाद ही पता लगेगा यह युवक कोरोनावायरस संक्रमित है या नहीं।।
जांच आने पर लगेगा पता-सीएमओ
आगरा। जब संदिग्ध मरीज की मौत के बारे में सीएमओ डॉक्टर मुकेश वत्स से जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि उक्त मृतक की जांच आना बाकी है वैसे इसका इलाज संदिग्ध कोरोना मरीज के रूप पर चल रहा था।