धोनी की टीम इंडिया में वापसी संभव नहीं : गंभीर

धोनी की टीम इंडिया में वापसी संभव नहीं
धोनी की टीम इंडिया में वापसी संभव नहीं

मुंबई । पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की टीम इंडिया में वापसी की संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं। गंभीर ने कहा कि अगर इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आयोजन नहीं हुआ तो धोनी की टीम इंडिया में वापसी की रही सही संभावनाएं भी समाप्त हो जाएंगी।


धोनी एकदिवसीय विश्व कप के बाद से ही टीम से बाहर हैं और उन्होंने किसी भी मैच में भाग नहीं लिया है। गंभीर के अनुसार धोनी का चयन इसलिए संभव नहीं है क्योंकि उन्होंने पिछले एक-डेढ़ साल से नहीं खेला है। ऐसे में चयनकर्ता किस आधार पर उनका चयन करेंगे। गंभीर ने एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे बल्लेबाज लोकेश राहुल को धोनी की जगह शामिल करने के लिए अच्छा विकल्प बताया है।


हालांकि उन्होंने माना है कि राहुल की विकेटकीपिंग उतनी अच्छी नहीं है जितनी धोनी की है पर कहा कि अगर आप टी20 क्रिकेट को देखें तो राहुल एक उपयोगी खिलाड़ी है, वह विकेटकीपिंग करने के अलावा तीसरे या चौथे नंबर पर बल्लेबाजी भी कर सकता है। गंभीर ने कहा, ‘‘जब आप भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हो जो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और टीम को जीत दिलाने में सफल हो उसी को खेलने का अवसर दिया जाना चाहिए। साथ ही कहा कि महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और कपिल देव ने भी पहले ही कह दिया था कि इतने लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद धोनी के लिए वापसी बेहद कठिन हो जाएगी।

धोनी के इस साल आईपीएल में खेलने की उम्मीद थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसके आयोजन की संभावनाएं समाप्त होने की ओर हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर वी वी एस लक्ष्मण ने कहा, ‘‘इस आईपीएल में ही नहीं धोनी अगले कुछ आईपीएल में भी खेल सकता है और फिर हम क्रिकेटर के रूप में उसके भविष्य पर फैसला कर सकते हैं।’’ साथ ही कहा कि धोनी ने भविष्य को लेकर स्पष्ट योजना भी जरुर बनायी होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here