कोमल सोलंकी
लाॅक डाउन में पुलिस पर पथराव के बाद भीमनगर का डीएम व एसएसपी ने किया निरीक्षण
परिक्रमा मार्ग के नगला भीम नगर में पसरा सन्नाटा, नहीं खुली दुकानें व मकानों से नहीं निकले लोग
मथुरा। महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 बीमारी से बचाव के लिए लगे लाॅक डाउन में परिक्रमा मार्ग के नगला भीमनगर में पुलिस पर पथराव व लाठी-डंडे चलने पर दूसरे दिन शनिवार को डीएम सर्वज्ञराम मिश्र व एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर पहुंचे। उन्होंने परिक्रमा मार्ग के साथ-साथ नगला भीमनगर का निरीक्षण किया। पुलिस की कार्रवाई के बाद परिक्रमा मार्ग के नगला भीम नगर में सभी तरह की दुकानें बंद रहीं। लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। परिक्रमा मार्ग में सन्नाटा पसरा रहा।
लाॅक डाउन का जायजा लेने पहुंचे डीएम सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि कोरोना जैसी बीमारी को हराने में लाॅक डाउन का पालन न करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा। कोरोना वायरस गंभीर बीमारी है इसमें लापरवाही न करें। दुकानों को बंद रखें और घरों के अंदर रहे। सोशल डिस्टेंस का पालन करें। उन्होंने पूरे परिक्रमा मार्ग का जायजा लिया। एसएसपी डाॅ. गौरव ग्रोवर ने भी पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के निर्देश दिये। रिपोर्ट में पुलिस पर पथराव व लाठी-डंडे चलाने पर एक महिला सहित 10 लोग गिरफतार कर लिये गये थे जबकि अन्य लोग फरार है।
नामजद अज्ञात व्यक्तियों की तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा मुकदमे में गिरफतार ब्रजमोहन, मन्नू, लाल सिंह, गुलाब सिंह, रश्मि, रतन सिंह, कुंवर पाल, आकाश, पुष्पेन्द्र, सोहन सिंह के अलावा तुलाराम, प्रकाशवीर, दीपक, विष्णु, मीनेष, सिरदो देवी, वंटी, गुड़िया, बबली, लज्जा देवी, कृष्णा देवी, मीरा देवी, बबलू, चंदा, पूनम, माया देवी, प्रेम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, मुकेश, महावीर, अशोक, संजय, चरन सिंह, रीतू, गुड्डा देवी नामजद हैं। प्रभारी निरीक्षक लौकेश सिंह भाटी ने बताया कि बाकी के 26 नामजद लोगों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अज्ञात लोगों की तलाश की जा रही है। लाॅक डाउन का पालन कढ़ाई से कराया जा रहा है। लोग स्वयं जागरूक होकर लाॅक डाउन का पालन करें।