डीएम, एसएसपी ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक

डीएम, एसएसपी ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक
डीएम, एसएसपी ने की धर्मगुरूओं के साथ बैठक

फिरोजाबाद। जनपद में तबलीगी जमात से लौटे सात जमातियों में से चार की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद जिला प्रषासन और सतर्क हो गया है। जिन चार लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है उनके सम्पर्क में आने वाले लोगों को चिन्हित कर उनका भी स्वास्थ परीक्षण कराया जा रहा है। डीएम व एसएसपी ने षनिवार को नगर के गांधी पार्क में सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक की गई। डीएम ने सभी लोगों से कहा है कि बाहर से आने वाले लोगों की तत्काल सूचना दें जिससे उनका परीक्षण किया जा सके। इस दौरान अधिकारियों द्वारा सोषल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
षहर के दुर्गेष नगर स्थित सलमान फारसी मस्जिद में दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में षामिल होने वाले बिहार राज्य के सात जमाती मिले थे। जांच परीक्षण में इनमें से चार जमाती की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आयी है। जिसकी पुष्टि स्वयं जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह ने षुक्रवार को की है। प्रषासन के आदेष पर इस मस्जिद के साथ मोती मस्जिद व षीषग्रान मस्जिद के पास आस एक किलो मीटर का क्षेत्र सील किया गया है। जहां लगातार निगग की टीम द्वारा सेनेटाइज किया जा रहा है। षनिवार को जिलाधिकारी चन्द्रविजय सिंह और बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने नगर के गांधी पार्क में सभी धर्मगुरूओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। दोनों अधिकारियों ने सभी धर्मगुरूओं से अपील करते हुये कहा कि वह अपने यहां बाहर से आने वाले लोगों की जानकारी तत्काल जिला प्रषासन को दें। जिससे उनका स्वास्थ परीक्षण कराया जा सके। इस कार्य में आप लोग जिला प्रषासन का सहयोग करें। सभी धर्मगुरूओं ने प्रषासन का सहयोग करने का आष्वासन दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में संदिग्ध लोगों का सैंपल लिया जा रहा है। खांसी, जुकाम या बुखार से पीड़ित लोगों के भी सैंपल लिये जा रहे है। इन सैंपलों को जांच के लिये भेजा जा रहा है। बाहर से आने वाले लोगों के भी सैंपल लिये जा रहे है। उन्होंने कहा कि इन चार कोरोना पोजिटिव के सम्पर्क में आने वाले सभी लोगों को चिन्हित कर इनका परीक्षण कराया जा रहा है। हमारी टीमें क्षेत्रों में सेनेटाइज कर रही है। एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि लाॅकडाउन का पूरी तरह से पालन हो, ज्यादा से ज्यादा लोग घरों में रहे। पुलिस की गाड़ियों पर लाउड़स्पीकर लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में लाॅकडाउन का पालन करने के लिये लोगों से अपील की जा रही है। थाना प्रभारी, चैकी प्रभारी सभी अपने अपने क्षेत्रों में लाॅकडाउन का पालन कराने के लिये लोगों से बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि चार लोग पोजिटिव केस मिले है। वहां स्वास्थ विभाग की जो टीम जा रही है उसे पूरी सुरक्षा प्रदान की जा रही है। जिससे उनके साथ कोई घटना नही हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here