MPPEB MPESB Recruitment 2023: एमपी में बंपर भर्तियों के निकलने का सिलसिला जारी है। इस बार मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने ग्रुप-1 और ग्रुप-2 के तहत कृषि विस्तार अधिकारी, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है। वैकेंसी की संख्या 1978 है। आवेदन की प्रक्रिया 17 अप्रैल 2023 से शुरू होगी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार esb.mp.gov.in पर जाकर 1 मई 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। 6 मई तक आवेदन में संशोधन कर सकेंगे।
इस दिन होगी परीक्षा- MPPEB MPESB Recruitment 2023
MPPEB MPESB Bharti 2023: समूह-1 उप समूह-1 के अन्तर्गत वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, एवं वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी (कार्यपालिक) पदों की भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023, समूह-2 उप समूह-1 के अन्तर्गत ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (कार्यपालिक) एवं अन्य समकक्ष पदो की भर्ती के लिए संयुक्त भर्ती परीक्षा-2023 का आयोजन 15 जुलाई 2023 को होगा। परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, सागर, सतना और रतलाम में आयोजित होगी।
इन पदों पर होगी भर्ती
- ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी- 1852
- लैब टेक्निशियन – 14
- फील्ड एक्सटेंशन ऑफिसर – 27
- डायरेक्टर एग्रीकल्चर – 1
- ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी – 52
- सीनियर एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर – 7
- सीनियर ग्रामीण उद्यान विकास अधिकारी – 25
आवेदन फीस
- अनारक्षित – 500 रुपये
- एससी, एसटी, ओबीसी, दिव्यांग – 250 रुपये