शर्मनाकः चिकित्साकर्मियों को दिये आवासीय परिसर छोडने को नोटिस

शर्मनाकः चिकित्साकर्मियों को दिये आवासीय परिसर छोडने को नोटिस
शर्मनाकः चिकित्साकर्मियों को दिये आवासीय परिसर छोडने को नोटिस

एसपी सिटी ने लिया संज्ञान, कहा दोबारा शिकायत मिली तो होगी कड़ी कार्यवाही

नोटिस में हास्पीटल में काम छोडने या मकान छोडने का दिया गया विकल्प

मथुरा। कोरोना के खलाफ लडे जा रहे महायुद्ध में जो यौद्धा सबसे आगे की पंक्ति में लड़ रहे हैं, जिस समाज के लिए लड रहे हैं, वही समाज इन यौद्धाओं के प्रति निष्ठिुर बना हुआ है। यहां तक कि इन्हें कोरोना कॉरियर तक कहा जा रहा है। आवासीय क्षेत्रों से दूर रहने और रिहायशी इलाकों से मकान खाली करने को कहा जा रहा है। आवासीय कालोनियों की वेलफेयर एसोसिएशन और मकान मालिकों की ओर से बाकायदा नोटिस देकर इन्हें अपने रेजीडेंस छोडने को कहा गया है। इस तरह की शिकायतें लगातार स्थानीय पुलिस स्टेशनों में पहुंच रही हैं।

स्थानीय पुलिस प्रशासन हालांकि संजीदा है और इस संकट की घडी में किसी चिकित्सक और हास्पीटल स्टाफ को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है। एसपी सिटी ने ऐसी वेलफेयर एसोएिशन और मकान मालिकों को हिदायत दी कि इस तरह की शिकायत अगर दोबार दर्ज होती है तो इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

एसपी सिटी अषोक कुमार मीणा ने बताया कि मथुरा की जो रेजिडेंसियल कालोनी हैं, जहाँ हमारे हास्पीटल्स के स्टाफ रहते हैं, उन्हें बोला गया है कि या तो आप हास्पीटल में काम मत करो अथवा हमारा मकान खाली कर दीजिये। रेजिडेंसियल कालोनी के वैलफेयर एसोसिएशन को बोला गया है कि वह इस तरह का कोई काम न करें।

अगर इस तरह की शिकायत आएगी तो वैलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों और उन लोगों के खिलाफ जिन्होंने नोटिस दिये हैं कठोर कार्यवाही की जाएगी। यह कृत्य अमान्यवीय है। इन सभी से मेरी अपील है कि ऐसा नहीं करे अन्यथा की स्थित ऐसे मकान मालिकों पर और ऐसी कॉलोनियों के रेसिडेनट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यो के खिलाफ कठोरतम वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। मथुरा में कुछ कॉलोनियों जैसे राधा वैली, श्री धाम आदि में मकानमालिकों द्वारा स्वास्थ्यकर्मियों को हॉस्पिटल ना जाने या मकान खाली करने के नोटिस दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here