32 हजार हिंदू महिलाओं को बनाया गया मुस्लिम… इस दावे से पलटे द केरल स्टोरी के मेकर्स!

Dharmender Singh Malik
3 Min Read
  • द केरल स्टोरी फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक बड़ा बदलाव
  • इंट्रोडक्शन के टेक्स्ट में चेंजेस किए गए

मुंबई । हाल ही में मूवी द केरल स्टोरी फिल्म के प्रोड्यूसर ने एक बड़ा बदलाव किया है। एक्ट्रेस अदा शर्मा की इस फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें इंट्रोडक्शन के टेक्स्ट में चेंजेस किए गए हैं। इससे पहले टेक्स्ट में लिखा था कि केरल से 32 हजार महिलाएं गुमशुदा हुई हैं। अब बदलाव के बाद इसे 32 हजार से तीन कर दिया गया है। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सोनिया बालानी, सिद्धी इदनानी, विजय कृष्णा, प्रणव मिश्रा और प्रणय पचौरी सहित कई स्टार्स हैं।

See also  झारखंड: सीएम सोरेन रांची पहुंचे, आवास के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लागू, बैठक के लिए जुटे विधायक

ये 5 मई को थिएटर्स में रिलीज होगी। फिल्म में ये औरतें ब्रेनवॉश के बाद इस्लाम कुबूल कर लेती हैं और बाद में उन्हें हकीकत पता चलती है। उन्हें आतंकी बनने के लिए मजबूर कर दिया जाता है। जिस दिन द केरला स्टोरी का टीजर सामने आया था, उसी दिन इसको लेकर बहस छिड़ गई थी। इस फिल्म को बैन करने की मांग होने लगी। विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने कहा कि उनका रुख स्पष्ट है और आजादी की अभिव्यक्ति के नाम पर, वे किसी को भी अफवाहें फैलाने की इजाजत नहीं देंगे। इससे उचित तरीके से निपटा जाएगा और वे पहले ही फिल्म पर प्रतिबंध लगाने के लिए कह चुके हैं। केरल हाईकोर्ट के सामने एक याचिका दायर की गई थी, जिसमें मूवी की स्क्रीनिंग को बैन करने की मांग की गई थी। कुछ संगठनों ने दावे को साबित करने के लिए नकद पुरस्कारों की घोषणा की।

See also  PM Modi US Visit: बाइडन से दिल की बात; बाइडन हाउस से मोदी ने कहा, भारत-अमेरिका के सम्बन्ध बहुत खास

मुस्लिम यूथ लीग की केरल राज्य समिति ने फिल्म में लगाए गए आरोपों को साबित करने वाले व्यक्ति के लिए 1 करोड़ रुपये का ईनाम देने की अनाउंसमेंट की। एक दक्षिणपंथी कार्यकर्ता और हिंदू सेवा केंद्र के संस्थापक प्रतीश विश्वनाथ ने भी इसके विपरीत साबित करने के लिए 10 करोड़ रुपये की पेशकश की कि केरल से कोई भी IS में शामिल होने के लिए सीरिया नहीं गया है। इस मूवी को सुदीप्तो सेन ने डायरेक्ट किया है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि केरल में कॉलेज की चार स्टूडेंट्स कैसे इस्लामिक स्टेट का हिस्सा बन जाती हैं। इसके क्रिएटिव डायरेक्टर और प्रोड्यूसर विपुल अमृतलाल शाह हैं।

See also  Karan Johar and Guneet Monga Join Hands for Hindi Adaptation of French Comedy Classic 'The Intouchables'
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment