फिल्म अभिनेता अल्लू अर्जुन को हैदराबाद में हुए एक हादसे के बाद जमानत मिल गई है। यह हादसा 4 दिसंबर को हुआ था, जब अभिनेता ‘पुष्पा 2’ के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में भारी भीड़ जमा हो गई थी, जिसके कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक 39 साल की महिला, रेवती की दम घुटने से मौत हो गई और उनका 9 साल का बेटा बेहोश हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।