माला बेचने वाली मोनालिसा जल्द ही रुपहले पर्दे पर, साइन की पहली बॉलीवुड फिल्म

Manasvi Chaudhary
3 Min Read
माला बेचने वाली मोनालिसा जल्द ही रुपहले पर्दे पर, साइन की पहली बॉलीवुड फिल्म

भोपाल। हाथों में माला लेकर महाकुंभ में बेचने वाली मोनालिसा अब फिल्मों में नजर आएंगी। उन्हें राइटर-डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने अपनी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया है। सनोज मिश्रा इससे पहले ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी फिल्म बना चुके हैं। इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड स्टार राजकुमार राव के बड़े भाई अमित राव भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।

बुधवार को मोनालिसा ने महेश्वर में फिल्म साइन की। फिल्म में उनके रोल के बारे में भी जानकारी सामने आ गई है। कहा जा रहा है कि वह फिल्म में मेन लीड में आर्मी मैन की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म की कहानी मणिपुर हिंसा के बीच एक लव स्टोरी के इर्द-गिर्द घूमेगी, जिसमें बेटी के संघर्ष को दिखाया जाएगा।

See also  घर में रिकॉर्ड कर लो मेरा बयान, रणवीर इलाहबादिया की अपील, मुंबई पुलिस ने कर दी खारिज

इस फिल्म को अक्टूबर में रिलीज करने की योजना है। करीब 20 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इस फिल्म की शूटिंग फरवरी से शुरू होगी। सनोज मिश्रा ‘राम जन्मभूमि’, ‘काशी टू कश्मीर’, ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ जैसी कई और फिल्में बना चुके हैं। इस फिल्म की शूटिंग मणिपुर के इंफाल समेत अन्य इलाकों, दिल्ली और लंदन में होगी।

मोनालिसा की शूटिंग मार्च या अप्रैल में शुरू होगी। सनोज मिश्रा ने कहा, ‘तब तक उन्हें टीम बेसिक चीजें सिखाएगी। यह एक चैलेंजिंग काम होगा, जिसे हम लोगों ने एक्सेप्ट किया है।’

बंजारा समुदाय की मोनालिसा अपनी आंखों की वजह से महाकुंभ में खूब चर्चा में रही थीं। मोनालिसा की सादगी पर फिदा सनोज ने कहा, ‘मैं प्रयागराज में मोनालिसा के पिता जय सिंह भोंसले से मिला और उसे फिल्म में काम दिलाने की बात कही थी। कुछ दिन बाद पता चला कि वे लोग महेश्वर लौट आए हैं। मैंने उनके परिवार के साथ करीब तीन घंटे का समय बिताया। मैं इस लड़की को देश-दुनिया में दिखाना चाहता हूं। मैं उसका कल्चर अच्छे मुकाम पर ले जाना चाहता हूं। मैं बंजारा समुदाय के सपने को लॉन्च करने जा रहा हूं।’

See also  छेड़छाड़ की शिकायत लेकर थाने पहुंची शर्लिन चोपड़ा

कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग से पहले उन्हें मुंबई में एक्टिंग की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बता दें कि कुंभ में अचानक इंटरनेट पर वायरल होने के बाद मोनालिसा की सुंदरता और आकर्षक व्यक्तित्व ने मेले में आने वाले लोगों का ध्यान खींचा। तभी सनोज मिश्रा ने सोच लिया कि मोनालिसा को वह अपनी फिल्म में कास्ट करेंगे।

 

See also  बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में बड़ा अपडेट, सीबीआई ने दायर की क्लोजर रिपोर्ट, रिया चक्रवर्ती को मिली क्लीन चिट
Share This Article
Leave a comment