कॉमेडियन सुनील ग्रोवर का झलका दर्द, मुझे बिना बताए शो से निकाल दिया

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मुंबई। अभिनेता और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने बताया कि उन्हें हाल ही में एक मुश्किल समय का सामना करना पड़ा, जब उन्हें एक शो में बिना बताए हटाया गया है। यह मुश्किल वक्त एक महीने तक चला। उन्होंने बताया कि शो में काम करने के तीन दिन बाद ही उन्हें हटा दिया गया।

सुनील ग्रोवर को टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में गुत्थी के नाम से जाना जाता है। वह शो में डॉ मशहूर गुलाटी और रिंकू देवी की भूमिका में नजर आए थे और वे भारत के हर घर में मशहूर थे। एक विवाद के बाद उन्होंने कपिल शर्मा का साथ छोड़ दिया। इसके साथ ही वे कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके हैं।

See also  उर्फी के फैशन सेंस पर रणबीर ने भी कर दिया कमेंट, कही ये बात, एक्ट्रेस को लगी मिर्ची

सुनील ग्रोवर ने गब्बर इज बैक, द लीजेंड ऑफ भगत सिंह, बागी और भारत जैसी फिल्में की है। शो से निकालने के बुरे दौर को याद कर सुनील ग्रोवर ने बताया, एक शो था जिसमें मैं रिप्लेस हो गया था तीन दिन में ही और मुझे बताया भी नहीं था। किसी और से पता चला था मुझे। अपने पर संहेद होने लगा, मुझे नहीं लगता था कि मैं दोबारा जा पाउंगा या उन लोगों के साथ शूटिंग कर पाएंगे। तब मैं एक शेल में चला गया था करीब एक महीने के लिए। फिर मैंने सोचा कि शायद मैं इस आगे नहीं बढ़ पाऊंगा, लेकिन फिर मुझे नहीं पता कि क्या यह किस तरह की जिद थी, जिसने मुझे कहा, चल कोई नहीं … एक बार और कोशिश करते हैं।

See also  इंडस्ट्री के सबसे प्यारे इंसान थे प्राण साहब: धर्मेंद्र

सोशल मीडिया पर अपनी लोकप्रियता को लेकर सुनील कहते हैं, मैं सबसे रिक्वेस्ट करता हूं कि प्लीज अपने को कितने फॉलोवर्स हैं, कितने कमेंट्स है, इसतरह से जज मत करो। ये आपकी सेल्फ वर्थ डिसाइड करेगा। कृपया ऐसा न करें। मैंने इसकी वजह से कई लोगों को डिप्रेशन में जाते हुए देखा है।

See also  उर्फी के फैशन सेंस पर रणबीर ने भी कर दिया कमेंट, कही ये बात, एक्ट्रेस को लगी मिर्ची
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment