Deepawali 2022: सिनेमा जगत में मशहूर है इन सितारों की दीपावली पार्टी, करोड़ों रुपये खर्च कर मनाते हैं जश्न

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

बॉलीवुड में हर धर्म के त्योहार को धूमधाम से मनाया जाता है। दिवाली, होली, ईद हर फेस्टिव सीजन में मायानगरी में रौनक देखने को मिलती है। कई सेलेब्स हैं जो कि इस त्योहार पर अपने दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी रखते हैं। साल 2020 और 2021 में कोरोना ने लोगों की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दी थी। इस वजह से सारे त्योहार फीके थे। कहीं कोई जश्न नहीं मन रहा था। लेकिन इस साल ऐसा नहीं है। इस बार बी-टाउन की गलियों में दिवाली पार्टी शुरु हो गई है। पहले आयुष्मान खुराना फिर कृति सेनन, रमेश तौरानी, मनीष मल्होत्रा और तापसी पन्नू ने दिवाली पार्टी का आयोजन किया है। इस दौरान फिल्म जगत से जुड़े इनके तमाम दोस्तों ने शिरकत की। तो चलिए जानते हैं बॉलीवुड के उन सेलेब्स के बारे में जिनकी दिवाली पार्टी के खूब चर्चे होते है-

See also  Wired News: 70 साल की बुजुर्ग महिला ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा, सरकार से पेंशन भी लेती हैं 

शाहरुख खान
किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान का नाम इस लिस्ट में एक नंबर पर है। शाहरुख अपने दोस्तों और घरवालों के लिए शानदार दिवाली पार्टी रखते हैं। हालांकि इस बार उनके घर में दिवाली की वो रौनक नहीं है, जो हर बार रहती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शाहरुख खान इस बार दिवाली पार्टी का आयोजन नहीं कर रहे हैं। शाहरुख ने कोरोना के चलते ये फैसला लिया है।

अमिताभ बच्चन
बात जब दिवाली पार्टी की हो और बच्चन परिवार का नाम न आए ऐसा कैसे हो सकता है। अमिताभ बच्चन भी अपने परिवार और दोस्तों के लिए ग्रैंड दिवाली पार्टी का आयोजन करते हैं, लेकिन बिग बी इस बार किसी तरह की पार्टी नहीं करेंगे। दरअसल उन्होंने भी कोरोना के मद्देनजर ये फैसला लिया है।

See also  IAF पर आधारित अनटाइटल्ड फिल्म वीटी13 में काम करेंगी मानुषी छिल्लर, तेलुगू और हिंदी में एक साथ किया जाएगा शूट

रमेश तौरानी
फिल्ममेकर रमेश तौरानी हर साल अपने घर पर दिवाली पार्टी रखते हैं और इसमें तमाम बी टाउन सेलेब्स को बुलाते हैं। इस बार भी रमेश तौरानी ने शानदार दिवाली पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में विक्की कौशल, कटरीना कैफ, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, कार्तिक आर्यन, कृति सेनन आदि तमाम सितारों ने शिरकत की।

मनीष मल्होत्रा
सिनेमा जगत के मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी बिग दिवाली बैश के लिए जाने जाते हैं। हर साल वह दिवाली पर ग्रैंड पार्टी का आयोजन करते हैं। इस बार भी उनकी पार्टी में जबरदस्त धूम देखने को मिली। मनीष मल्होत्रा की पार्टी में माधुरी दीक्षित, वरुण धवन, कृति सेनन, जान्हवी कपूर, सारा अली खान, अनन्या पांडे, सुहाना खान जैसे तमाम सेबेल्स ने चार चांद लगाया।

See also  Wired News: 70 साल की बुजुर्ग महिला ने एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखा, सरकार से पेंशन भी लेती हैं 
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment