Dhoom 4: रणबीर कपूर से टकराएगा साउथ का विलेन, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

रणबीर कपूर की 'धूम 4' में साउथ के विलेन से होगा टकराव, जानें शूटिंग की तारीख और अन्य अपडेट्स!

Manisha singh
3 Min Read
Dhoom 4: रणबीर कपूर से टकराएगा साउथ का विलेन, जानें कब शुरू होगी शूटिंग

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के लिए आने वाले कुछ साल बेहद धमाकेदार रहने वाले हैं, खासकर उनकी आगामी फिल्मों की लिस्ट को देखकर। 2023 के अंत में उनकी फिल्म एनिमल रिलीज होने वाली है, लेकिन इसके बाद 2024 में वह किसी नई फिल्म में नजर नहीं आएंगे। हालांकि, उनकी दो बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट अब सामने आ चुकी है— ‘लव एंड वॉर’ और नितेश तिवारी की ‘रामायण’। इस बीच, धूम 4 को लेकर भी बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें रणबीर कपूर अहम भूमिका में दिखाई देंगे।

रणबीर कपूर और धूम 4

रणबीर कपूर फिलहाल संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका शूट मुंबई में चल रहा है। इसके अलावा, रामायण फिल्म भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में शामिल है। मगर सबसे बड़ा सवाल यह था कि रणबीर कपूर की धमाकेदार फिल्म धूम 4 की शूटिंग कब शुरू होगी। हाल ही में इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर धूम 4 की शूटिंग 2026 के अप्रैल में शुरू करेंगे।

See also  धर्मेंद्र ने महफिल में संजय खान को क्यों जड़ा थप्पड़? जानें क्यों बाद में मांगनी पड़ी माफी..

धूम 4 में रणबीर कपूर का लुक और साउथ के विलेन से टक्कर

फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम अभी जारी है, और कास्ट को फाइनल किया जा रहा है। धूम 4 में रणबीर कपूर का लुक बेहद अलग और इंट्रिस्टिंग होने वाला है। फिल्म में उनके सामने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के किसी विलेन का सामना होगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि साउथ से किस अभिनेता को फिल्म में विलेन के तौर पर कास्ट किया जाएगा। यह तय है कि इस बार बॉलीवुड के किसी अभिनेता के बजाय, साउथ सिनेमा से विलेन को लिया जाएगा।

रणबीर कपूर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

रणबीर कपूर के पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं। रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी— पहला पार्ट दिवाली 2026 में आएगा, जबकि दूसरा पार्ट दिवाली 2027 में। इसके अलावा ‘लव एंड वॉर’ फिल्म 20 मार्च, 2026 को रिलीज होगी। रणबीर कपूर ने यह भी बताया था कि उनकी फिल्म एनिमल के दो पार्ट्स होंगे, और इसके दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है। Animal Park को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं, जो फिलहाल प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ में व्यस्त हैं।

See also  350 करोड़ से बनी अल्लू अर्जुन की पुष्पा-2 की दर्शक कर रहे इंतजार, वीडियो जारी कर मेकर्स ने किया मूवी के बारे में खुलासा

रणबीर कपूर के फैंस को आने वाले समय में धमाकेदार फिल्मों का सामना करना होगा, और धूम 4 के साथ तो यह सीरीज़ एक नई ऊंचाई पर पहुंचने वाली है। इसके अलावा, रणबीर कपूर के साउथ के विलेन के साथ टकराव, और उनकी अन्य फिल्मों की रिलीज़ डेट्स से भी उनके करियर में कई धमाकेदार मोड़ आ सकते हैं।

See also  एक्स वाइफ की हरकत से परेशान हो आमिर खान ने उठाया ये कदम, हर कोई हो रहा गया हैरान
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment