पत्नी से झगडे के कारण इसएक्टर की जिंदगी बनी नर्क, आलीशान घर छोड़कर होटल में डाला डेरा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मुंबई । बालीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपनी वाइफ आलिया सिद्दीकी के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है। आलिया ने घरेलू हिंसा के संगीन आरोप नवाजुद्दीन और उनकी मां पर लगाए हैं। अपने घर के झगड़ों की वजह से इन दिनों एक्टर की जिंदगी नर्क बनी हुई है। मुंबई में एक शानदार बंगले के मालिक नवाजुद्दीन की हालत ये हो गई है कि मजबूरी में अपना घर छोड़कर होटल में रहना पड़ रहा है।

दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मां मेहरून्निसा और बीवी आलिया सिद्दीकी के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। ये मामला अब कोर्ट में पहुंच गया है। हाल ही में नवाजुद्दीन की मां ने आलिया के खिलाफ घर में जबरन घुसने की शिकायत दर्ज करवाई थी। नवाज की मां का आरोप है कि आलिया अब नवाज की वाइफ नहीं हैं। आलिया ने भी एक्टर और उनकी फैमिली पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अपने घर के कलह से परेशान होकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी होटल में रह रहे हैं।

See also  Big Boss 18: चाहत पांडे की एंट्री; विवादों से है गहरा नाता, जानिए सब कुछ

Nawazuddin Siddiqui took to Instagram and shared his new look from his upcoming film Haddi

नवाज के एक दोस्त ने बताया कि जब तक उनके घर के मसले का कानूनी हल नहीं निकल जाता, नवाज होटल में ही रहेंगे। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया का नाम अंजना आनंद किशोर पांडे है। फिल्म में काम करने के दौरान दोनों करीब आए थे। अंजना ने धर्म परिवर्तन कर नवाज से शादी कर ली। करीब 10 साल की शादीशुदा जिंदगी में दो बच्चों के माता-पिता बने। मालूम हो कि अंधेरी के यारी रोड पर नवाजुद्दीन ने एक शानदार व्हाइट हाउस जैसा बंगला बनवाया है। इस घर में पिछले साल ही शिफ्ट हुए थे। नवाज ने अपने पिता के नाम पर घर बनवाया है।

See also  बच्चो का सुपर हीरो था शक्तिमान, क्यों पसंद करते थे लोग
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement