कुमार सानू की बेटी शैनन सिंगिंग के साथ अब करेंगी एक्टिंग, शैनन ने शेयर किया अपकमिंग फिल्म ‘चल जिन्दगी’ का मोशन पोस्टर

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मुंबई। कुमार सानू की बेटी शैनन सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रखने जा रही हैं। शैनन ने सोशल मिडिया पर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चल जिन्दगी’ का मोशन पोस्टर शेयर किया है। कुमार सानू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग दिए हैं। उनके गाने आज भी लोगों को उतने ही पसंद हैं, जितने उस जमाने में थे। कुमार सानू के सॉन्ग हर जनरेशन के लिए एक दम परफेक्ट हैं। कुमार सानू के गानों ने लोगों को प्यार करना सिखाया, इजहार करना सिखाया और उसे जाहिर करना भी।

उल्लेखनीय है कि कुमार सानू की बेटी शैनन कुमार सानू एक इंडियन अमेरिकन सिंगर और सॉन्ग राइटर हैं। शैनन कुमार सानू को सभी ‘शैनन के’ के नाम से जानते हैं। अब शैनन ‘चल जिंदगी’ एक रोड ट्रिप पर बेस्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं, जिसे विवेक शर्मा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में शैनन के अपोजिट टीवी एक्टर विवेक दहिया नजर आएंगे। वहीं संजय मिश्रा, विवान शर्मा और मीता वशिष्ठ भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

See also  भारतीय फिल्म उद्योग की कुंवारी मांएं

उल्लेखनीय है कि शैनन के साथ ये विवेक की भी डेब्यू फिल्म है। इससे पहले उन्होंने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है। ‘चल जिंदगी’ में शैनन ने अपने पिता के साथ मिलकर दो गानों को अपनी आवाज भी दी है। मेकर्स ने बीते कल फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसे शैनन ने भी अपने इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया है। शेनन अब तक लाइमलाइट से दूर ही रही हैं। हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। उन्हें 3.4 मिलियन यानी 34 लाख से भी ज्यादा लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

See also  Actress Chrisann Pereita : मुंबई की एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को यूएई ने ड्रग्स मामले में जेल भेजा
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment