दिल्ली सहित इन शहरों में सस्ते मिल रहे पठान मूवी के टिकट

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मुंबई । अभिनेता शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यशराज बैनर तले बनी फिल्म का पहला शो सुबह 6 बजे हुआ था। फिल्म रिलीज से 1 दिन पहले ही शाहरुख-दीपिका की फिल्म ने 21 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया था। शाहरुख की फिल्म पठान का प्राइज 2100 सबसे हाइएस्ट हैं। अगर आप शाहरुख के फैंस हैं और टिकट के दाम देखकर थिएटर में इस फिल्म का आनंद नहीं ले पा रहे हैं तब आपको निराश होने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि दिल्ली सहित कई शहरों में टिकट के दाम एकदम कम हैं।

दिल्ली सहित कई शहर हैं जहां पठान की 2डी की टिकट बिलकुल पॉकेट फ्रेंडली हैं और आप अपने परिवार के साथ इस फिल्म को बिना किसी हिचकिचाहट के थिएटर में एन्जॉय कर सकते हैं।

See also  छठ पर्व की तैयारियों को लेकर नगर निगम गाजियाबाद की पोल खोलती ये तस्वीरें

दिल्ली में अम्बा थिएटर घंटाघर में आप सिर्फ 75 रुपए में इस फिल्म को देख सकते हैं। इसके अलावा करोल बाग के लिबर्टी थिएटर में भी शाहरुख की पठान के 2डी और नॉन-आईमेक्स के दाम महज 85 रुपए है। भोपाल में भी पठान की सिंगल स्क्रीन की टिकट के दाम बिकुल आपके बजट के हैं। वहां के भारत सिनेप्लेक्स में शाम के शोज की दिन के शो की टिकट का प्राइज 150 से लेकर 70 रुपए तक है। इसके अलावा वहां के फेमस सिंगल स्क्रीन थिएटर अल्फाना सिनेप्लेक्स में भी शाम के शो की टिकट महज 70 रुपए है।

बता दें कि रायपुर में पहले ही दिन पठान की 1400 टिकट बुक कराए गए हैं तो वहीं एडवांस बुकिंग में फिल्म की पहले से ही 5 लाख के करीब टिकट बिक चुकी हैं। ये अनुमान लगाया जा रहा है कि शाह रुख -दीपिका की पठान बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 30 से 35 करोड़ का बिजनेस करेगी।

See also  डीएवी इंटर कॉलेज कुंडोल में स्वच्छता अभियान चलाया

See also  डीएवी इंटर कॉलेज कुंडोल में स्वच्छता अभियान चलाया
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.