रकुलप्रीत और जैकी भगनानी की पेरिस ट्रिप: नए साल पर रोमांटिक पलों की झलक

नए साल की शुरुआत, पेरिस में रकुलप्रीत और जैकी के रोमांटिक पलों के साथ!

Manisha singh
1 Min Read
रकुलप्रीत और जैकी भगनानी की पेरिस ट्रिप: नए साल पर रोमांटिक पलों की झलक

पेरिस। नए साल का उल्लास सभी के दिलों में बसा हुआ है, और रकुलप्रीत सिंह ने इस खास अवसर पर पति जैकी भगनानी के साथ विदेश में नए साल का स्वागत किया। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सभी को नया साल विश किया और अपनी पेरिस ट्रिप की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं।

रकुलप्रीत सिंह और जैकी भगनानी पहले से ही विदेश में छुट्टियां मना रहे थे और उन्होंने वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेट किया। अब एक्ट्रेस ने 2024 के आखिरी दिनों की खूबसूरत झलकियां सोशल मीडिया पर साझा की हैं। इन तस्वीरों में रकुलप्रीत और जैकी भगनानी एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पल बिताते हुए नजर आ रहे हैं।

See also  23 की इस हसीना ने मचाया धमाल,शाहरुख और साउथ स्टार्स को छोड़ा पीछे; इंस्टाग्राम की नई सनसनी- MOST FOLLOWED STARS

पहली तस्वीर में जैकी, रकुलप्रीत को प्यार से चूमते हुए दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में यह कपल पेरिस की सर्दियों का आनंद लेते हुए पोज देता नजर आ रहा है। वुलन आउटफिट पहने इस कपल की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। रकुलप्रीत ने अपनी सोलो फोटोज भी शेयर की हैं, जिसमें वह ब्लैक आउटफिट में क्लासी और स्टाइलिश नजर आ रही हैं।

See also  फिल्म सेट पर इस एक्टर ने Govinda के लगा दिया था ज़ोरदार तमाचा, अभिनेता ने साथ ना काम करने की खा ली थी कसम
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment