संघर्ष से सिर्फ इंसान ही नहीं जूझता , संघर्ष से तो इंसान से जुड़ी कई और चीज़ों को भी जूझना पड़ता है। परंतु अन्त में जीत मेहनत और ईमानदारी की ही होती है। एक बार फिर यही साबित कर रही है, “मरमेड स्टूडियो” प्रोडक्शन की नई फिल्म “एक्टिंग का भूत”.
इस फिल्म को देख कर तो दर्शकों पर इस फिल्म का भूत चढ़ना तय है। क्योंकि इस फिल्म में जहां एक से बढ़ कर एक कलाकार है । वहीं इस फिल्म की कहानी भी कई उतार चढ़ाव से भरी है जिस में दर्शक न केवल भावुक हो जाएंगे बल्कि हंसते हंसते भी इस फिल्म का आनंद लेंगे। इस फिल्म में जहां ड्रामा और हास्य है वहीं दूसरी तरफ संघर्ष और भावुकता के भाव भी दर्शकों को पसंद आएंगे। साथ ही इस फिल्म को दर्शक अपने परिवार के साथ भी मिल कर देख सकते है।
इस फिल्म का ट्रेलर 14 जुलाई को रिलीज किया जाएगा । और फिल्म को अगस्त महीने में 25 अगस्त को सभी सिनेमा घरों में रिलीज किया जाएगा। निर्देशक शशांक कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म “एक्टिंग का भूत” में मुख्य किरदार निभा रहे हैं जाने माने अभिनेता “अहम शर्मा ” जो अपने “कर्ण” के किरदार से पहले भी दर्शकों का दिल जीत चुके है। साथ ही इस फिल्म की मुख्य अभिनेत्री “रजनी कटियार” है। जिन्होंने हिंदी सिनेमा में कई प्रोजेक्ट पर बखूबी काम किया है। फिल्म में “भाभीजी घर पर हैं” के फेमस सक्सेना जी यानी के “साहनंद वर्मा” भी अपने अभिनय का जलवा दिखाते हुए एक अलग ही रूप में नजर आने वाले है। और इस ही के साथ जाने माने अभिनेता “लिलिपुट” भी इस फिल्म में मुख्य खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। जिसे देखना बेहद ही रोमांचक होने वाला है। इस बात से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इतने मंजे हुए और अनुभवी कलाकारों के ताल मेल से बनी इस फिल्म में कितना रोमांच और मनोरंजन होगा। ये तो देख कर ही पता चलने वाला है।
ये फिल्म बनी 2021 में और इस फिल्म को जब मेकर्स ने परदे पर लाने का प्रयास किया । तो संघर्षों के कई पड़ाव निर्माता मनोज चौधरी और निर्देशक शशांक कुमार के सामने आ गए।
परन्तु अपने अथक प्रयास से आखिरकार “मरमेड स्टूडियो” के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म “एक्टिंग का भूत” ने एक मुकाम हासिल कर ही लिया। “जी म्यूजिक कंपनी” के बैनर ने इस फिल्म को आखिरकार एक मंच दे ही दिया। फिल्म को पूरी तैयारी के साथ 25 अगस्त को रिलीज किया जाने वाला है।
इस फिल्म को “मरमेड स्टूडियो” के प्रोडक्शन में बनाया गया है जिसके निर्माता मनोज चौधरी, शशांक कुमार और सह निर्माता पंकज श्रीवास्तव (कुनाल)है। साथ ही जी म्यूजिक कंपनी के साथ इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है इस फिल्म का उद्देश्य जहां जनता को फिल्मी जगत से जोड़ना और फिल्मी दुनिया के संघर्ष से रु ब रू करवाना है। वहीं भारत के उभरते हुए काबिल कलाकारों को मंच प्रदान करना भी है। इस लिए भी दर्शक इस फिल्म को देखना पसंद करेंगे क्योंकि ये फिल्म जहां प्यार , दोस्ती और कॉमेडी के किस्सों से भरी हुई है। वहीं इस फिल्म को पारिवारिक दृष्टि से भी फिल्माया गया है।
आज जहां “मरमेड स्टूडियो” मुंबई से पूरे भारत के काबिल कलाकारों को एक मंच देने का प्रयास कर रहा है।जहां सब ही नए कलाकारों को उनकी कला का प्रदर्शन करने का मौका मिले साथ ही , अपनी पहचान को बड़ा करने का मौका मिले । ऐसे में यदि खुद “मरमेड स्टूडियो” को, निर्माता और निर्देशक को ही अथक परिश्रम करना पड़े और सभी साधनों को जोड़ने में संघर्ष करना पड़े तो इस से समझ में आता है कि फिल्मी दुनिया में अपनी जगह और पहचान बनाने में कितना संघर्ष लगता है।
ऐसे में यदि जनता का समर्थन रहा और जनता ने हिंदी फिल्म जगत की ऐसी नई कोशिशो को सम्मान दिया तो संभव है कि जल्दी ही बहुत से काबिल और नए कलाकार फिल्मी दुनिया में अपनी जगह बना पाएंगे। परंतु यह तब ही संभव है जब जनता भी नए कलाकारों की मेहनत को सरहाए साथ ही नई फिल्मों को भी उस ही उत्साह से देखने सिमेना घर में जाए जैसे वो दूसरी फिल्मों को देखने जाते है ।
आज जहां सब ही दर्शकों को शिकायत रहती है कि हिंदी सिनेमा में कुछ अच्छा और नया नहीं आ रहा है। वहीं एक कमी दर्शकों में भी कही न कहीं दिखाई देती है। कि दर्शक हमेशा कुछ चुने हुए फिल्म सितारों को ही देखना चाहते है। और इस ही के चलते “एक्टिंग का भूत” जैसी शानदार फिल्में कहीं ना कहीं पिछड़ जाती है। और दर्शको को कुछ नया दिखाने के लिए निर्माता जोखिम नहीं उठा रहे।जिसके चलते कई नई कहानियां और नए कलाकारों को मंच नहीं मिल पा रहा । और दर्शको को अच्छी फिल्म देखने के लिए कम ही मिल पाती है।
परंतु अब जहां “जी सिनेमा” जैसी बड़ी कंपनी ने एक मंच प्रदान किया है वह एक सुनहरा अवसर है कि इस हिंदी फिल्म “एक्टिंग का भूत” के जरिए, दर्शक कुछ मजेदार और नया देख पाएंगे।