लॉरेंस बिश्नोई पर बन रही वेब सीरीज “लॉरेंस – अ गैंगस्टर स्टोरी” का FIRST LOOK रिलीज़, बॉलीवुड के सितारे निभा रहे हैं महत्वपूर्ण भूमिका

Dharmender Singh Malik
2 Min Read
7 दिसम्बर को रिलीज़ होगा वेब सीरीज "लॉरेंस - अ गैंगस्टर स्टोरी" का First Look

मुंबई | जानी फायरफॉक्स प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में अपनी आगामी वेब सीरीज “लॉरेंस – अ गैंगस्टर स्टोरी” का पहला लुक (First Look) जारी किया है। यह वेब सीरीज गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की जिंदगी और उसके विवादों पर आधारित होगी, जिसमें बॉलीवुड के कई प्रमुख सितारे अपनी अदाकारी से छाप छोड़ते नजर आएंगे।

सीरीज की कहानी और अहम किरदार

पहले लुक में, दर्शकों को लॉरेंस बिश्नोई के जीवन के प्रमुख घटनाओं का संकेत दिया गया है। इस लुक में बाबा सिद्दीकी, सिद्दू मूसेवाला की हत्याओं से लेकर गैंगवार के चर्चित पहलुओं को दिखाया गया है। सिद्दू मूसेवाला का किरदार बॉलीवुड अभिनेता गगन दीप सिंह निभा रहे हैं, जो मूसेवाला को धमकी देते दिख रहे हैं गोल्डी बरार के साथ सीन में नजर आ रहे हैं।

See also  20 दिनों के बाद भी फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही पठान, दिल्ली-यूपी में कमाई 110 करोड़

इसके अलावा, वेब सीरीज में लॉरेंस के बचपन की कहानी को भी पेश किया गया है, जिसे अभिनेता वरुण बुद्धदेव ने निभाया है। वरुण पहले भी “RRR”, “कड़क सिंह” और “जूनियर तुलसीदास” जैसी फिल्मों में लीड रोल निभा चुके हैं और हाल ही में राष्ट्रपति से बेस्ट एक्टर का अवार्ड प्राप्त किया था।

निर्देशन और प्रोडक्शन

यह वेब सीरीज भारतीय फिल्म निर्देशक भारत सिंह के निर्देशन में बन रही है, जिन्होंने इस सीरीज के जरिए लॉरेंस बिश्नोई को भगत सिंह के रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की है। इस प्रोडक्शन का प्रोड्यूसर अमित जानी हैं, जो पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स में अपनी भूमिका निभा चुके हैं।

See also  Porn Star ने ब्लू फिल्म इंडस्ट्री के खोले ये राज़; बताया क्या होता है शूटिंग खत्म होने के बाद?

कौन हैं लोग जो नजर नहीं आएंगे?

“लॉरेंस – अ गैंगस्टर स्टोरी” के पहले लुक में सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई के बीच की दुश्मनी, साथ ही काला हिरण विवाद से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसे जानबूझकर पहले लुक से अलग रखा गया है।

See also  Actor-director Satish Kaushik passes away at 66
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *