टीवी सीरियल्स भारत के लगभग हर घर में देखा जाता है। कई अभिनेताओं के लिए इसने बॉलीवुड के लिए रास्ते खोले हैं। कुछ ने इससे अपनी खास पहचान बनाई। पिछले साल TV और Bollywood की कई हस्तियों ने शादी कर अपना घर बसाया। कई ऐसे भी सेलेब्रटीज़ हैं जिनकी शादी का इंतजार फैंस को आज भी है।
आपने अब तक अभिनेत्री तब्बू, सुष्मिता सेन और अमीषा पटेल जैसी तमाम बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में पढ़ा होगा। जिन्होंने 40-45 की उम्र पार करने के बावजूद अभी तक शादी नहीं की। आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा सिर्फ बी-टीउन में ही नहीं बल्की टेलीविजन जगत में भी है।
हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 40 की उम्र के बाद भी सिंगल हैं। इनमें से कुछ को आज भी अपने राजकुमार का इंतजार है तो कुछ ने अकेले रहने का ही फैसला कर लिया है।
शिल्पा शिंदे
‘भाभी जी घर पर हैं’ की मशहूर ‘अंगूरी भाभी’ यानी शिल्पा शिंदे का नाम इसी शो को लेकर विवादों में भी रहा था। बहुत कम लोगों को पता है कि उनकी शादी एक्टर रोमित राज के साथ फिक्स हो चुकी थी, लेकिन ऐन वक्त पर शिल्पा ने इस रिश्ते को तोड़ दिया। उनको महसूस हुआ कि रोमित उनके पैरेंट्स को महत्व नहीं दे रहे हैं। हालांकि बाद में रोमित ने टीना कक्कड़ के साथ अपना घर बसा लिया।
वहीं, 44 साल की शिल्पा शिंदे आज भी सिंगल लाइफ एंजॉय कर रही हैं। शिल्पा शिंदे ने शादी को लेकर कहा था कि उन्हें सिंगल रहना बहुत अच्छा लग रहा है, हालांकि शादी नहीं करने का ऐसा कोई फैसला अभी तक उन्होंने नहीं किया है। शिल्पा ने कहा था, मुझे लगता है शादी बड़ी चीज है और बड़ा फैसला भी, पार्टनर और मेरी सोच का मिलना बहुत जरूरी है।
ग्रेसी सिंह
पहली बार टीवी सीरियल ‘अमानत’ में नजर आईं एक्ट्रेस ग्रेसी सिंह ने ‘लगान’, ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ और ‘गंगाजल’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से पॉपुलैरिटी हासिल की। बाद में उन्होंने फिर टीवी इंडस्ट्री में वापसी की और आखिरी बार ग्रेसी सिंह को ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ में देखा गया।
41 वर्षीय अभिनेत्री ने अभी तक शादी नहीं की है, हालांकि उन्हें अपने लाइफ पार्टनर का आज भी इंतजार है। कुछ समय पहले खबरें आई थीं, कि वो इस साल शादी कर सकती हैं। लेकिन अभी तक शादी को लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
साक्षी तंवर
अभिनेत्री साक्षी तंवर टेलीविजन की दुनिया का बड़ा चेहरा है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे सुपरहिट टीवी शो से घर-घर अपनी पहचान बनाने वालीं साक्षी तंवर कई फिल्मों में नजर आई हैं। 49 वर्षीय साक्षी तंवर अभी तक सिंगल हैं । ऐसा नहीं है कि उन्होंने शादी नहीं करने का फैसला किया हो, बल्कि उन्हें कोई ऐसा मिला नहीं जिसे वो अपना हमसफर बना सकें।
अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैं सिंगल हूं क्योंकि मुझे कोई ऐसा नहीं मिला, जिससे मैं शादी कर सकूं। मैंने कई सफल शादियां भी देखी हैं और मैं शादी में विश्वास भी रखती हूं’ साक्षी ने साल 2018 में एक बेटी को गोद लिया था, फिलहाल वो उसी की जिम्मेदारियां उठा रही हैं।
अभिनेत्री साक्षी तंवर टेलीविजन की दुनिया का एक बड़ा चेहरा है। ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ जैसे सुपरहिट टीवी शो से घर-घर अपनी पहचान बनाने वालीं साक्षी तंवर कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। हाल ही में ‘माई’ से उन्होंने अपना ओटीटी डेब्यू भी किया है।
49 वर्षीय साक्षी तंवर अभी तक सिंगल हैं । ऐसा नहीं है कि उन्होंने शादी नहीं करने का फैसला किया हो, बल्कि उन्हें कोई ऐसा मिला नहीं जिसे वो अपना हमसफर बना सकें। अपने एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, ‘मैं सिंगल हूं क्योंकि मुझे कोई ऐसा नहीं मिला, जिससे मैं शादी कर सकूं। मैंने कई सफल शादियां भी देखी हैं और मैं शादी में विश्वास भी रखती हूं’ साक्षी ने साल 2018 में एक बेटी को गोद लिया। फिलहाल वो उसी की जिम्मेदारियां उठा रही हैं।
गीता कपूर
जानी-मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर को भी लोगों ने टीवी पर आने के बाद ही जानना शुरू किया। उन्हें ‘गीता मां’ के नाम से फैंस के बीच पहचान मिली। गीता ने अभी तक शादी नहीं की है। कई डांस रियलिटी शो में जज बन चुकीं 49 वर्ष की गीता कपूर भी सिंगल सेलेब्स में अपना नाम दर्ज करवाती हैं।
15 साल की उम्र से ही अपने करियर की शुरुआत करने वाली गीता कपूर का नाम कई हस्तियों से जुड़ा। उनके और मॉडल राजीव खिंची के रिलेशनशिप की खबरें भी सामने आई थीं, लेकिन गीता ने कभी इसे लेकर कुछ नहीं कहा। शादी के बारे में पूछे जाने पर गीता हर बार सवाल टाल देती हैं। वो शादी करेंगी या नहीं? इस सवाल का जवाब सिर्फ वही जानती हैं।
मेघना मलिक
‘न आना इस देस लाडो’ की ‘अम्मा जी’ तो आप सभी को याद ही होंगी। ‘अम्मा जी’ के किरदार में एक्ट्रेस मेघना मलिक ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। उम्र के 5 दशक पूरे कर चुकीं मेघना मलिक भी सिंगल हैं और बहुत खुश हैं।
50 वर्षीय मेघना को आज भी अपने मिस्टर राइट का इतंजार है, लेकिन शायद कभी उन्हें ऐसा कोई मिला नहीं जो उनका दिल जीत सके। शादी को लेकर मेघना कहती हैं, ‘सच में, मैं सिंगल ही बहुत खुश हूं। कभी-कभी आपको अकेलापन महसूस होता है, लेकिन मैंने अपने काम में खुद को इतना व्यस्त कर लिया है कि अब समय ही नहीं मिलता। मुझे एक्टिंग बहुत पसंद है। मैं अपनी मिस्टर राइट का आज भी इंतजार कर रही हूं’।
जया भट्टाचार्य
कई टीवी सीरियल्स में पॉजिटिव और निगेटिव रोल में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। 44 साल की उम्र में भी सिंगल (Single Actresses) जया का एक रिलेशनशिप था, लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था। जया ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि बेक्रअप के बाद कई पुरुष दोस्त उनके पीछे पड़ गए थे। शायद उन्हें लगता था कि उनके लिए रास्ता खाली हो गया है।
जया ने कहा, ‘लोगों का माइंड सेट देखकर मैं हैरान थी। वो ये स्वीकार क्यों नहीं कर सकते कि एक महिला अकेली भी रह सकती है।’ जया भट्टाचार्य ने टीवी सीरियल ‘थोड़ी जमीन, थोड़ा आसमान’ से घर-घर अपनी पहचान बनाई थी।