ये एक्टर अभिनेत्री रेखा के साथ सीन करते हुए हो गया बेकाबू , जबरदस्ती 5 मिनट तक करता रहा kiss

ये एक्टर अभिनेत्री रेखा के साथ सीन करते हुए हो गया बेकाबू , जबरदस्ती 5 मिनट तक करता रहा kiss

Manisha singh
2 Min Read

Rekha Controversies: बॉलीवुड की उम्दा एक्ट्रेस रेखा की लाइफ कंट्रोवर्सी से भरी हुई है। आज हम आपको एक्ट्रेस की उस फिल्म का किस्सा बता रहे हैं जब एक्टर ने जबरदस्ती उन्हें किस कर लिया था।

rekha 2 e1680873830613 ये एक्टर अभिनेत्री रेखा के साथ सीन करते हुए हो गया बेकाबू , जबरदस्ती 5 मिनट तक करता रहा kiss

खूबसूत एक्ट्रेस रेखा ने अपनी हर फिल्म में हटकर किरदार निभाया है। इन दिनों भले ही वो फिल्मों से दूर हों, लेकिन आज भी फैंस के बीच काफी फेमस हैं।

rekha 4 ये एक्टर अभिनेत्री रेखा के साथ सीन करते हुए हो गया बेकाबू , जबरदस्ती 5 मिनट तक करता रहा kiss

रेखा ने बहुत छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था। वहीं अपनी फिल्म में ही रेखा के साथ कुछ ऐसा हुआ था कि आज भी एक्ट्रेस उस किस्से का यादकर कांप उठती हैं।

See also  शहजादा बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन असफल साबित एक पर एक फ्री टिकट का दिया गया था प्रलोभन

rekha 3 ये एक्टर अभिनेत्री रेखा के साथ सीन करते हुए हो गया बेकाबू , जबरदस्ती 5 मिनट तक करता रहा kiss

दरअसल यह किस्सा साल 1969 का है। जब रेखा फिल्म “अंजाना सफर” की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म में उनके साथ विश्वजीत नजर आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए डायरेक्टर राजा नवाथे ने विश्वजीत के साथ मिलकर एक किसिंग सीन की प्लानिंग की थी। जिसके बारे में रेखा को कोई जानकारी नहीं थी।

rekha 1 e1680873931843 ये एक्टर अभिनेत्री रेखा के साथ सीन करते हुए हो गया बेकाबू , जबरदस्ती 5 मिनट तक करता रहा kiss

वहीं जब सीन की शूटिंग हुई तो विश्वजीत ने रेखा को बाहों में कसकर पकड़ लिया और उन्हें किस करने लगे। सीन के दौरान एक्टर इतना बेकाबू हो गए थे कि वो पांट मिनट तक रेखा को किस करते रहे और डायरेक्टर ने भी कट नहीं बोला।इसके बाद एक्टर ने इस सीन की पूरी जिम्मेदारी डायरेक्टर पर डाल दी और कहा कि डायरेक्टर के कहने पर ही उन्होंने ये सीन किया था।

See also  विक्रांत मैसी का संन्यास: '12th Fail' अभिनेता ने की फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने की घोषणा, 2025 में होगा आखिरी प्रदर्शन

बता दें कि रेखा ने अपनी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ (Rekha: The Untold Story) में इस घटना का जिक्र किया है।

 

 

 

 

 

See also  विक्रांत मैसी का संन्यास: '12th Fail' अभिनेता ने की फिल्म इंडस्ट्री से अलविदा लेने की घोषणा, 2025 में होगा आखिरी प्रदर्शन
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment