तू झूठी मैं मक्कार का जलवा कायम तो भोला की हालत हुई खराब 100 करोड़ पार हुई दसरा

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

नई दिल्ली। रणबीर कपूर की तू झूठी मै मक्कार को रिलीज हुए 30 दिन पूरे हो चुके हैं। इसके साथ ही फिल्म अभी तक सिनेमाघरों में डटी हुई है। अजय देवगन की भोला भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ पाई। भोला रिलीज के साथ ही धीमी रफ्तार से चल रही थी, जिसका खामियाजा इसे उठाना पड़ा है। एक बड़े बजट की फिल्म रिलीज के 8 दिन ही सिमटी नजर आ रही है। दूसरी तरफ साउथ की दसरा सिनेमाघरों में कुलांचे भर रही है।

तो आइए जानते क्या है इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट रणबीर कपूर और श्रद्धा की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार रिलीज को रिलीज हुए 30 दिन पूरे हो चुके हैं और फिल्म ने 140 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। गुरुवार को इसने 70 लाख की कमाई की और इस रोमांटिक कॉमेडी को देखने के लिए नाइट शो में ज्यादा दर्शक जुटे।

See also  ममता कुलकर्णी ने मोहमाया छोड़ लिया संन्यास, 25 साल बाद विदेश से लौटी थीं मुंबई, आज से श्री यामाई ममता नंद गिरि..

साउथ के सुपरस्टार नवीन बाबू उर्फ नानी की दसरा बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार हो गई है। हालांकि घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अभी 70 करोड़ के पार नहीं पहुंच पाई है, लेकिन दुनियाभर से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। गुरुवार को इसने 2 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। फिल्म सबसे अच्छा तेलुगु में परफॉर्म कर रही है।

रानी मुखर्जी की मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे 20 दिन बाद सिनेमाघरों में अंतिम सांसे ले रही है। इसने अब तक 20.32 करोड़ का टोटल बिजनेस किया है। गुरुवार को फिल्म का कलेक्शन 30 लाख रहा। फिल्म वर्ड ऑफ माउथ के दम पर अब तक चल रही है

See also  बिग बॉस 16 की सबसे जहरीली कंटेस्टेंट बनेगी नई नागिन!
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment