आगरा (पिनाहट) । थाना पिनाहट के गांव झोरियन मे खेत पर सरसों की थ्रेसर से हो रही कतर के दौरान खेत स्वामी व थ्रेसर स्वामी मे झगड़ा हो गया जिसमे तीन बुरी तरह घायल हो गये।
मामला रविवार सुबह करीब दस बजे का है। झोरियन के गांव सहाबसिह की ढारि निवासी निवासी सत्यवीर और विजरवीर के खेत पर सरसों की कतर के लिये विपति, पप्पू,और सर्वेश अपना थ्रेसर लेकर पहुचे और सरसों की फसल की कतर की जिसके बाद पैसे के हिसाब को लेकर आपस मे झगड़ा हो गया। जिसमें किसान के परिजनों ने मिलकर तीनों थ्रेसर स्वामियों के साथ बुरी तरह मारपीट की।
वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लाकर सीएससी पिनाहट मे भर्ती कराया जहां उनका इलाज कराया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों द्वारा थाने मे सत्यवीर, वियजवी, अमरचंद, मेयरसिह के नाम से थाने मे तहरीर दी गयी है।