अग्रभारत,
आगरा– अनाथालय में बेसहारा बच्चों के लिए महिला पुलिसकर्मी परिजनों के रूप में मानवता की पहल पेश करते हुए दिखाई दे महिला पुलिसकर्मी ने अपनी बेटी का जन्मदिन अनाथालय परिसर में रह रहे सैकड़ो बच्चों के साथ धूमधाम से मनाएं महिला पुलिस कर्मी की इस मानवता की पहल की प्रबंधन समिति के अलावा सोशल मीडिया पर भी अब सराहना की जा रही है
महिला थाना में तैनात महिला पुलिसकर्मी कौशल्या की बेटी का जन्मदिन है कौशल्या और प्रभारी डेजी पवार के द्वारा नजदीक बने अनाथालय में जाकर सैकड़ों बच्चों के साथ महिला पुलिसकर्मी की बेटी क्रशर का जन्मदिन जोर शोर से बनाया है अनाथालय में महिला पुलिसकर्मी अपनी छोटी बेटी क्रशा का जन्मदिन मनाने के लिए पहुची महिला पुलिस कर्मी कौशल्या ने अनाथालय में मौजूद सैकड़ो बच्चों के लिए फल फ्रूट ओर चॉकलेट ओर केक से पहले जन्मदिन मनाया फिर खाने के लिए मासूम बेसहारा बच्चों को आमंत्रित किया ।आनाथलाय में मनाए गए इस जन्मदिन के जश्न ने मानो पुलिस की मनावता की एक तस्वीर बड़ा उदाहरण पेश किया है ।
वही थाना महिला प्रभारी ने बताया कि इस अनोखी पहल की शुरुआत महिला पुलिस कर्मी कौशल्या ने की है और इस तरह जन्मदिन सभी लोगो को मनाना चाहिए ताकि बहुत सारे बेसहारा मासूम बच्चों को खुशी का माहौल मिले ।