फीरोजाबाद । गुरुवार रात सुहागनगरी के रामलीला मैदान से सटे काठ बाजार में आग से एक दर्जन दुकानों जलकर खाक हो गई है। आग को बुझाने के लिये दमकलकर्मी लगे हुये हैं और मौके पर सैकड़ों लोग जमा है। आग काफी भयानक है। मौके पर अग्निकांड की चार गाड़ियां है और आग को बुझाने का प्रयास जारी है।
आग से लाखों रुपये से ज्यादा की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। मौके पर मौजूद व्यापारी रो रहे हैं। यह अग्निकांड रात करीब 10.30 बजे हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि आग शार्ट सर्किट से लगी है और फिर आग ने अन्य दुकानों को भी अपने अघोष में ले लिया। आसपास के मार्केट और दीप बार भी आग की चपेट में है। जिले भर की जयादातर दमकल गाडि़यां मौके पर आग पर काबू पाने को लगी हैं ।
एसएसपी सचिंद्र पटेल समेत आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर हैं। विधायक मनीष असीजा भी मौके पर मौजूद हैं।