व्हाट्सएप पर विज्ञापन देने की खबरें झूठी, कंपनी ने किया खंडन

Manisha singh
1 Min Read

नई दिल्ली : व्हाट्सएप पर विज्ञापन देने की खबरों का कंपनी ने खंडन किया है। व्हाट्सएप के सीईओ विल कैथार्ट ने ट्विटर पर कहा कि यह खबर झूठी है और कंपनी ऐसा करने की योजना नहीं बना रही है।

इससे पहले, फाइनेंशियल टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि व्हाट्सएप अपनी कमाई बढ़ाने के लिए चैट स्क्रीन पर विज्ञापन दिखाने की योजना बना रही है। रिपोर्ट में कहा गया था कि कंपनी इस बात पर भी विचार कर रही है कि ऐप को ऐड फ्री यूज करने के लिए सब्सक्रिप्शन फीस ली जाए या नहीं।

See also  रियलमी जीटी 5 प्रो का नया मॉडल 2023 के अंत में भारत में लॉन्च होगा

व्हाट्सएप ने ट्वीट में कहा, “हम अपनी कंपनी में किसी के साथ हुई हर बातचीत का हिसाब नहीं दे सकते, लेकिन हम इसकी टेस्टिंग नहीं कर रहे हैं, न ही इस पर काम कर रहे हैं और यह बिल्कुल भी हमारी योजना नहीं है।”

बता दें कि फेसबुक ने व्हाट्सएप को 2014 में 19 अरब डॉलर में खरीदा था, जो अब मेटा का हिस्सा बन गया है। व्हाट्सऐप की तरफ से कभी भी किसी तरह का पैसा चैट करने के लिए नहीं लिया गया।

See also  स्कीम के 'भ्रम जाल से कर्ज में उलझ रहे युवा
Share This Article
Follow:
Manisha Singh is a freelancer, content writer,Yoga Practitioner, part time working with AgraBharat.
Leave a comment