iQOO Z9s सीरीज़ लॉन्च: 5500mAh बैटरी और शानदार डिज़ाइन

अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज

Saurabh Sharma
2 Min Read

iQOO ने आज भारत में अपनी नई Z9s सीरीज़ लॉन्च कर दी है। इस सीरीज़ में iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro, दोनों ही स्मार्टफोन शामिल हैं। दोनों फोन अल्ट्रा स्लिम डिजाइन और 5500mAh की दमदार बैटरी के साथ आते हैं।

नई दिल्ली। iQOO Z9s Series आज भारत में लॉन्च की जा रही है। iQOO अपनी इस अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज में दो फोन iQOO Z9s और iQOO Z9s Pro को ला रहा है। दोनों ही फोन को अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के साथ लाया जा रहा है। अल्ट्रा स्लिम डिजाइन के बावजूद दोनों ही फोन 5500mAh की पावरफुल बैटरी से लैस होंगे। फोन अलग-अलग चिपसेट के साथ लाए जा रहे हैं। iQOO Z9s Series का लैंडिंग ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन पर लाइव हो चुका है। फोन आज दोपहर 12 बजे लॉन्च हो रहे हैं। लॉन्च से पहले ही कंपनी अपने इन दोनों ही फोन के की स्पेक्स को लेकर जानकारियां दे दी हैं। आइए जल्दी से फोन के स्पेक्स पर एक नजर डाल लें-

See also  भारतीय रेलवे का सुपरऐप ‘स्‍वरेल’, यूजर्स को एक ही ऐप में मिलेंगी ट्रेन से जुड़ी हर जानकारी

iQOO Z9s Series के पावरफुल स्पेक्स

iQOO Z9s

प्रोसेसर– अपकमिंग फोन को MediaTek Dimensity 7300 5G चिपसेट के साथ लाया जा रहा है। फोन 4nm TSMC प्रोसेस टेक्नोलॉजी के साथ लाया जा रहा है।

डिस्प्ले– iQOO Z9s को कंपनी फास्टेस्ट कर्व्ड स्क्रीन फोन के रूप में टीज कर रही है। फोन 120hz 3D Curved एमोलेड डिस्प्ले के साथ आएगा।

डिजाइन– कंपनी का नया फोन 0.749cm की अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ लाया जा रहा है।

कलर– iQOO Z9s को दो कलर ऑप्शन टाइटैनियम मैट और ऑनिक्स ग्रीन में लाया जा रहा है।

कैमरा– फोन को 50MP Sony IMX882 OIS Camera और 2MP पोरट्रेट कैमरा के साथ लाया जा रहा है।

See also  BIG NEWS FOR UPI USERS: 1 फरवरी से ब्लॉक हो जाएंगे स्पेशल कैरेक्टर्स वाले ट्रांजेक्शन, NPCI ने बदला नियम

बैटरी– अपकमिंग फोन में 5500mAh की बैटरी दी जा रही है।

See also  खुशखबरी ! यूपी में इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने पर मिल रही है 20 लाख तक की सब्सिडी; जानिए शर्तें
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement