पुराने Smartphone का इस्तेमाल कर बनाएं CCTV कैमरा

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

ज्यादातर लोगों को अपने घरों की सुरक्षा की फिक्र रहती ही है, दरअसल घर में अगर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम ना किए जाएं तो चोर इसे निशाना बना सकते हैं और आपकी गैर मौजूदगी में घर पर चोरी की की घटना को अंजाम दे सकते हैं. इससे बचने के लिए ज्यादातर लोग अपने घरों में क्लोज सर्किट कैमरा (CCTV) लगवा लेते हैं. हालांकि हर किसी का बजट इसे लगवाने का नहीं होता है. दरअसल इसे लगवाने का खर्च 5000 से लेकर 20, 000 रुपये तक होता है.

अगर आप भी इस सिचुएशन से गुजर रहे हैं तो हम आज आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जो जिसकी मदद से आप बिना पैसे खर्च किए हुए भी घर की निगरानी कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास बस एक पुराना स्मार्टफोन होना चाहिए साथ ही आपके पास एक इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. अगर आप भी इस तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो हम इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

See also  Maruti Suzuki की हैचबैक ने SUV को पछाड़ा, Creta और Nexon पर भारी पड़ी ये सस्ती गाड़ी, कीमत है 5.64 लाख

ये ऐप करें डाउनलोड
अगर आप अपने घर में भी कैमरा लगाने की सोच रहे हैं तो आपको अल्फ्रेड कैमरा ऐप अपने पास रखे हुए पुराने स्मार्टफोन पर डाउनलोड करना चाहिए साथ ही अपने नये स्मार्टफोन पर भी आपको ये ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए. ये ऐप आपके स्मार्टफोन को सीसीटीवी कैमरा बनाने के काम आता है. एक बार आप अपने नये और पुराने स्मार्टफोन में ये ऐप डाउनलोड कर लेंगे तो आपके पास ऑप्शन होता है कि दोनों में से एक स्मार्टफोन को आप कैमरा और दूसरे स्मार्टफोन को मॉनीटर बना सकते हैं.

कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल
एक आपने दोनों ही स्कोमार्टफोन्स में ऐप को डाउनलोड कर दिया उसके बाद आपको बस ये डिसाइड कर लेना है कि कौन सा स्मार्टफोन क्या रोल प्ले करने वाला है. ये डिसाइड होने के बाद आपको कैमरा वाले स्मार्टफोन को उस लोकेशन पर फिट करना है जहां से आप आसानी से अपने घर की निगरानी कर सकते हैं. ये प्रोसेस करने के बाद आपको स्मार्टफोन को चार्जिंग ऑफर करनी होती है जिससे स्मार्टफोन डिस्चार्ज ना हो जाए नहीं तो आप अपने घर की निगरानी नहीं कर सकते हैं.

See also  Xiaomi 14 Ultra: 50MP LYT-900 कैमरा, 120Hz डिस्प्ले और Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस, जानिए फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस

इसके बाद आपको दोनों ही स्मार्टफोंस को एक हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के साथ जोड़ना है. आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा कि जहां आपने अपने कैमरे वाले स्मार्टफोन को लगाना है वो जगह कवर होनी चाहिए जिससे धूल, धूप और बारिश का असर इस पर ना हो रहा होगा.

 

See also  Vivo ने भारतीय बाजार में अपने स्मार्टफोन की कीमतों में की कटौती, जानिए नए दाम और स्पेसिफिकेशन
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment