स्टार्टअप पीएमवी सबसे सस्ती ई कार ईएएस-ई करेगी लॉन्च

Dharmender Singh Malik
3 Min Read

16 नवंबर को हो सकती है इसकी लांचिंग

नई दिल्ली। मुंबई की स्टार्टअप पीएमवी देश की सबसे सस्ती ई कार ईएएस-ई लॉन्च करने जा रही है।ये एक माइक्रो कैटेगरी की कार होगी।जानकारी के अनुसार कंपनी ईएएस-ई को 16 नवंबर को लॉन्च करेगी।इस कार की कीमत की बात की जाए तो ये केवल 4 लाख रुपये में उपलब्‍ध होगी।इसके साथ ही ये देश की सबसे सस्ती ई कार हो जाएगी। हालांकि इस कार में केवल 2 ही लोग सफर कर सकेंगे क्योंकि इसमें फ्रंट में एक और बैक में एक सीट ही होगी। हालांकि बैक सीट कुछ बड़ी होगी तो इसमें एक एडल्ट के साथ एक बच्चा आसानी से ट्रैवल कर सकेगा। बताया जा रहा है कि ईएएस-ई एक फुल चार्ज पर 160 किमी की रेंज देगी।

See also  आगरा वासियों के लिए खुशखबरी: Airtel 5G सेवा हुई शुरू

कंपनी इस कार के साथ फास्ट चार्जिंग की सुविधा भी दे रही है जो इसे 3 घंटे में फुल चार्ज कर देगी।हालांकि इसकी बैट्री स्पेसिफिकेशंस की कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन कार के कुछ फीचर्स की जानकारी लीक हुई है।कार में दो ड्राइविंग मोड होंगे, इसमें फ्रंटर और रियर ड्राइव होगा। इसमें रिमोट पार्किंग असिस्ट के साथ ही क्लाइमेट कंट्रोल एसी भी होगा।साथ्‍ज्ञ ही क्रूज कंट्रोल और रिजनरेटिव ब्रेकिंग का ऑप्‍शन भी आपको मिलेगा।

वहीं टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ही स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल भी इसे खास बनाएंगे.ईएएस-ई इतनी स्लीक है कि आपको पार्किंग की समस्या नहीं होगी।साथ ही इसकी स्विफ्ट ड्राइव इसे ट्रैफिक के भी एक सक्सेसफुल कार के तौर पर एस्टेब्ल‌िश करेगी।इस कार को पीएमवी काफी लंबे समय से तैयार कर रही थी और कई बार इसका इंतजार किया जा रहा था।

See also  फेस्टिव सीजन से पहले TVS Ronin की कीमत में कटौती, नए रंग का भी हुआ आगाज़

पहले इसके अक्टूबर में ही लॉन्च होने की चर्चा थी लेकिन अब ये नवंबर में लॉन्च होने जा रही है। बता दें कि इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है और टाटा ने तेजी से इस मार्केट पर कब्जा भी किया है।जहां एक तरफ नेक्सॉन ईवी ने सेल्स के रिकॉर्ड बनाए, वहीं टियागो ईवी के लॉन्च होते ही इसकी कम कीमत और फीचर्स के चलते लोगों ने इसे बड़ी संख्या में बुक किया है।लेकिन अब एक ऐसी कार लॉन्च होने जा रही है जो शायद टियागो के मार्केट को खराब कर दे।

See also  हार्ले डेविडसन ला रही 2 नई बाइक्स, अमेरिका की सबसे फेमस कंपनी की फुल तैयारी
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment