Advertisement

Advertisements

EV खरीद पर सब्सिडी अब आरटीओ से ही, देरी से मिलेगी राहत

Manasvi Chaudhary
2 Min Read
EV खरीद पर सब्सिडी अब आरटीओ से ही, देरी से मिलेगी राहत

आगरा: उत्तर प्रदेश सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) पर मिलने वाली सब्सिडी की प्रक्रिया को आसान बनाते हुए इसका विकेंद्रीकरण कर दिया है। अब ईवी खरीदने वाले लोग सीधे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से सब्सिडी प्राप्त कर सकेंगे। इससे पहले, यह प्रक्रिया शासन स्तर पर होती थी, जिसके कारण सब्सिडी मिलने में काफी समय लगता था।

देरी से मिलेगी राहत

पुराने सिस्टम में, सब्सिडी मिलने में काफी देरी होती थी। आगरा में 500 से अधिक चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन और 12,000 से अधिक दोपहिया ईवी पंजीकृत हैं, लेकिन इनमें से 390 वाहनों के लिए सब्सिडी लखनऊ स्तर पर अटकी हुई थी। नए बदलाव के तहत, अब जिले के आरटीओ कार्यालय से ही सब्सिडी प्राप्त की जा सकेगी, जिससे वाहन मालिकों को जल्द ही सब्सिडी मिल जाएगी।

See also  इस SUV ने आते ही तहलका मचाया, फॉक्सवैगन, स्कोडा, एमजी और टोयोटा को छोड़ा पीछे , जानें क्या है खूबियां

सब्सिडी की राशि

सरकार द्वारा ईवी पर दी जाने वाली सब्सिडी इस प्रकार है:

  • निजी बसों के लिए: 20 लाख रुपये
  • ई-गुड्स कैरियर और कारों के लिए: 1 लाख रुपये
  • दोपहिया वाहनों के लिए: 5 हजार रुपये

प्रक्रिया में तेजी

पहले डीलरों को आरटीओ में जानकारी भेजने में समय लगता था, जिससे सब्सिडी मिलने में देरी होती थी। अब आरटीओ से सीधे संपर्क में आने से यह प्रक्रिया तेज हो जाएगी, और सब्सिडी वाहन मालिकों के खाते में जल्द पहुंच जाएगी।

 

Advertisements

See also  Whatsapp: भारत में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, जानें पहले कब-कब यूजर्स को उठानी पड़ी है प्लेटफॉर्म पर दिक्कत?
See also  Honda Activa 7G, 47Km धाकड़ माइलेज, साथ में मिलेगा ये धांसू फीचर, दाम इतने कम के खुद भी न कर पाओ यकीन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement