स्वास्थ्य विभाग की नहीं है झोलाछापों पर नजर

स्वास्थ्य विभाग की नहीं है झोलाछापों पर नजर
स्वास्थ्य विभाग की नहीं है झोलाछापों पर नजर

धड़ल्ले से खुली है झोलाछापों की दुकान
कहीं झोलाछाप कोरोना बम फोड़ने में ना बन जाए सहायक


आगरा। जनपद में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है जिसमें कई हॉस्पिटल के साथ-साथ वह डॉक्टर इस महामारी को फैलाने में सहयोगी बने जिन पर आगरा नाज करता है। वही योग्य डॉक्टरों की ओपीडी बंद होने के बाद झोलाछाप डॉक्टरों ने अपनी दुकान खोल रखी है। स्वास्थ्य विभाग ने समय रहते इनके खिलाफ उचित कदम ना उठाया तो यह झोलाछाप डॉक्टर भी कोरोना बम फोड़ने में सहायक होंगे।


कोरोना वायरस को लेकर सरकार द्वारा लॉक डाउन लगाने के बाद शहर के अधिकतर योग्य डॉक्टरों ने अपनी ओपीडी बंद करके मरीजों को देखना बंद कर दिया। जिसके चलते मरीजों को सामान्य बीमारियों के लिए इधर-उधर भटकना पड़ा। वही लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा होता गया। इस संख्या को बढ़ाने में कई हॉस्पिटल सहायक बनने के साथ ही कई ऐसे डॉक्टर सहायक बने जिन्होंने को रोना वायरस के मरीजों को छुपाने के साथ ही अपने आप को बीमार कर लिया। वही रही सही कसर तब्दीली जमात ने कर दी। इस बीच योग्य डॉक्टरों की ओपीडी बंद होने के चलते झोलाछाप डॉक्टरों ने मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया। जिनमें हो सकता है कई को रोना के संदिग्ध मरीज हो। वहीं स्वास्थ्य विभाग आजकल सिर्फ कोरोना के मरीजों को खोजने में लग गया है जिसके कारण उसका ध्यान उन छोला छाप डॉक्टरों पर नहीं है जो धड़ल्ले से शहर के विभिन्न इलाकों में मरीजों का इलाज कर रहे हैं।

पहले भी स्वास्थ्य विभाग झोला छापों के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा तो करता रहा लेकिन वह दावा आज तक कामयाब नहीं हुआ । यही कारण है कि झोलाछाप डॉक्टर स्वास्थ्य विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी धड़ल्ले से समस्त बीमारियों के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। ऐसा नहीं कि इन झोलाछाप डॉक्टरों की करतूतों का स्वास्थ्य विभाग को पता ना हो लेकिन करो ना की महामारी में भी स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इससे ना केवल कोरोनावायरस की महामारी को रोकने में विभाग फेल होगा बल्कि इस महामारी को झोलाछाप डॉक्टर दोगुनी करने में सहायक बनेंगे।
अब देखना होगा कि स्वास्थ्य विभाग प्राइवेट हॉस्पिटलों के साथ-साथ गली गली में दुकान खोलकर बैठे झोलाछाप डॉक्टरों पर क्या कार्यवाही करता है फिलहाल विभाग हर संभव कोरोनावायरस की महामारी को रोकना चाहता है।

सीएमओ नहीं उठाते फोन
आगराl जब झोलाछाप डॉक्टरों के बारे में सीएमओ मुकेश वत्स से जानकारी करना चाह उन्होंने कई बार फोन करने के बाद फोन नहीं उठायाl वैसे भी वह अक्सर कोरोनावायरस की जानकारी के डर से अपना फोन नहीं उठा रहे हैंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here