एक साल में नौकरी चली गई तो कार कंपनी ही भरेगी आपकी ईएमआई

एक साल में नौकरी चली गई तो कार कंपनी ही भरेगी आपकी ईएमआई
एक साल में नौकरी चली गई तो कार कंपनी ही भरेगी आपकी ईएमआई

नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के बीच कार ग्राहकों को प्रोत्साहित करते हुए हुंडई मोटर्स ने बुधवार को अपनी तरह का पहला ऑफर पेश किया है। इसके तहत हुंहई के कुछ मॉडल्स की कार खरीदने वाले ग्राहकों को 1 साल का ईएमआई इंश्योरेंस दिया जाएगा। यदि इस दौरान ग्राहक की नौकरी चली जाती है तो 3 महीने तक ईएमआई कार कंपनी भरेगी। इस योजना का लाभ उन ग्राहकों को मिलेगा जो मई महीने में हुंडई की कार खरीदेंगे।

कंपनी का कहना है कि ”यह प्रोग्राम हुंडई के नए ग्राहकों के लिए है जिन्हें तीन महीने का ईएमआई इंश्योरेंस दिया जाएगा। खराब आर्थिक स्थिति, कंपनी के अधिग्रहण, मर्जर और अन्य वजह से यदि ग्राहक की नौकरी चली जाती है तो 3 महीने तक की ईएमआई से उन्हें राहत दी जाएगी। कार खरीद की तारीख से एक साल तक इस इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा, लेकिन शुरुआती तीन महीनों में नौकरी जाने पर यह लागू नहीं होगा।


सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस के डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा, ”यह विचार ग्राहकों को मन की शांति देने के लिए है। हम ग्राहकों के कार खरीदने की इच्छा को समझते हैं और ऐसे अनिश्चित समय में कार खरीद को आसान बनाने के लिए हम इंडस्ट्री का पहला और यूनीक हुंडई ईएमआई एश्योरेंस प्रोग्राम लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास है कि हुंडई एश्योरेंस प्रोग्राम नई हुंडई कार खरीदने वाले प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों को मन की शांति देगी और हुंडई कार खरीदने के लिए सकारात्मक माहौल तैयार होगा। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से अप्रैल में वाहनों की बिक्री पूरी तरह ठप रही।

देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से कंपनियां एक भी कार नहीं बेच पाईं। पूरे महीने फैक्ट्रियों के साथ शोरूम बंद रहे। हुंडई सहित दूसरी कंपनियां अब ऑनलाइन सेल्स शुरू की हैं, ताकि सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करते हुए कार की बिक्री हो सके। केवल भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में ऑटो इंडस्ट्री के लिए यह बहुत बुरा दौर है। अप्रैल में ब्रिटेन में ऑटो सेल्स में 97 पर्सेंट की गिरावट आई तो अमेरिका में भी 50 फीसदी की कमी आई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here