जयपुर । राजस्थान में आज गुरूवार को 55 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके बाद राजस्थान में कुल 1131 कोरोना संक्रमित हो गए हैं। राहत की बात है कि 7 दिनों की तुलना में पिछले दो दिनों में आ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है।
16 अप्रेल मतलब कि आज 55 कोरोना और 15 अप्रेल कल 71 संक्रमितों की पुष्टि हुई थी। 14 अप्रेल को 108, 13 अप्रेल को 93, 12 अप्रेल को 104, 11 अप्रेल को 117 और 10 अप्रेल को 80 लोगों की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। आज जयपुर मेंकोरोना संक्रमितों की संख्या आज 3 रही। वहीं भरतपुर में संक्रमितों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ और यहां एक ही दिन में 23 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसके बाद भरतपुर में 43 संक्रमित हो गए हैं। इसके अलावा जोधपुर में भी 11 और टोंक में 11 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है।
देश में आज 13 मौतें
इधर देश में गुरूवार को कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 441 हो गयी। महाराष्ट्र के मुंबई में 5, पुणे में 3, गुजरात में 3 और कर्नाटक, उत्तरप्रदेश, पंजाब और तमिलनाडु में 1-1 कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13081 पहुंच गयी है। इनमें 1659 ठीक हो चुके हैं, वहीं 10990 का उपचार जारी है। सर्वाधिक महाराष्ट्र में 3081, दिल्ली में 1578, तमिलनाडु में 1267, मध्यप्रदेष में 1120 और राजस्थान में 1104 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। बाकि अन्य स्थानों पर संक्रमितों की संख्या 1000 से नीचे ही है। हालां कि गुजरात में 36 मरने वालों की संख्या राजस्थान 13 और तमिलनाडु 15 से काफी ज्यादा है। दो दिन में संक्रमितों की संख्या में आयी कमी से राजस्थान चौथे से पांचवे पायदान आ गया है।