अनारदेवी विद्यालय में निशुल्क समर कैंप का शुभारंभ

किरावली। कस्बा किरावली स्थित अनारदेवी गोयल सरस्वती विद्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाशों का सदुपयोग करने हेतु नवीन पहल का आगाज किया गया। प्रधानाचार्य श्यामहरी शर्मा के मार्गदर्शन में निशुल्क समर कैंप का शुभारंभ हुआ।
बताया जाता है कि समर कैंप में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। कुशल प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न भाषाओं का ज्ञान, मेंहदी, नृत्य आदि विद्याओं को सिखाया जा रहा है। प्रतिभागी विद्यार्थी पूर्ण मनोयोग से सीख रहे हैं। श्यामहरी शर्मा ने बताया कि बच्चों को क्रियाशील और रचनात्मकता का विकास करने हेतु कैंप का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 30 मई तक चलने वाले कैंप में विभिन्न सत्रों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here